विराट ने सचिन के 49 वनडे शतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

05 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

कोलकाता, 5 नवंबर सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (नाबाद 101) ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

आज 35 वर्ष के हुए विराट ने ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच मेंअपनी शतकीय पारी से यह उपलब्धि अपने नाम की। विराट ने अपने जन्मदिन पर सचिन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

सचिन 452 पारियों में इस रिकॉर्ड तक पहुंचे थे जबकि विराट ने इस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 277 पारियां ली हैं। विराट इसके साथ ही अपने जन्मदिन पर शतक बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।

वनडे में सर्वाधिक शतक

49 विराट कोहली (277 पारी )

49 सचिन तेंदुलकर (452)

31 रोहित शर्मा (251)

30 रिकी पोंटिंग (365)

28 सनत जयसूर्या (433)

–आईएएनएस

आरआर

News
More stories
'सौभाग्यवती भव' की शूटिंग में बिजी, परिवार संग नहीं मना पाऊंगी दिवाली : अमनदीप सिद्धू