पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प, इन्टरनेट सेवा बंद

11 Jun, 2022
Sachin
Share on :

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शुक्रवार को हिंसा भड़की. इस मामले में अभी तक पुलिस ने 70 लोगों की गिरफ्तारी की है. प्रशासन ने हावड़ा जिले में 13 जून तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा के पंचला बाजार में पैगंबर मोहम्मद विवाद पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच दोबारा झड़प शुरू हो गई है. कुछ असामाजिक तत्वों ने इस दौरान पथराव भी किए हैं. स्थिति को स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े हैं. बताया जा रहा है कि इससे पहले कल भी शहर के कुछ इलाकों में बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा के विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन हुए थे.  

बंद हैं इंटरनेट सेवाएं

इस  विवादास्पद टिप्पणियों के बीच हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये वहीं प्रशासन ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शुक्रवार शाम को इंटरनेट सेवा बंद कर दी. यहां सोमवार सुबह छह बजे तक इंटरनेट बंद रहने का आदेश जारी किया गया है. लोग वॉयस कॉल और एसएमएस सेवाओं का यूज नहीं कर सकते हैं. आदेश के मुताबिक कुछ क्षेत्रों में हाल की घटनाओं के मद्देनजर अतिरिक्त महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) से अनुरोध प्राप्त होने के बाद यह निर्णय लिया गया.

हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने इन्टरनेट सेवा की बंद

और यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, कहा- न तो देश से वफादारी निभाई और न ही जनता से

हावड़ा हिंसा में अबतक 70 लोग गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में शुक्रवार को हिंसा भड़की. इस मामले में अभी तक पुलिस ने 70 लोगों की गिरफ्तारी की है. प्रशासन ने हावड़ा जिले में 13 जून तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. वहीं हावड़ा के कई इलाकों में धारा-144 भी लगा दी गई है.

कैसे भड़की हिंसा

शुक्रवार को आंदोलनकारियों ने हावड़ा जिले के सलाप और उलुबेरिया बेल्ट में राष्ट्रीय राजमार्ग-6 को घंटों तक अवरुद्ध कर दिया था. वाहन और ट्रक लगभग 10 किमी के क्षेत्र में फंसे गये थे. यहां तक कि गंभीर मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस भी सड़क जाम के कारण घंटों फंसी रही. जब पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर करने की कोशिश की तो कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों से भिड़ गए. बताया जा रहा है कि आंदोलनकारियों के एक वर्ग ने पुलिस पर ईंट-पत्थरों और देसी बमों से हमला भी किया.

पुलिस वाहनों में लगाई आग

डोमजुर में, स्थानीय पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया, दो पुलिस वाहनों को आग लगा दी गई और हिंसक आंदोलनकारियों के हमलों के बाद लगभग 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए. कुछ स्थानों पर, आंदोलनकारियों ने उलुबेरिया सब-डिवीजन के विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक को भी अवरुद्ध कर दिया, जिसके बाद यात्रियों के साथ कई ट्रेनें फंस गईं. कुछ ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा.  

Edited By: Deshhit News

News
More stories
रास चुनाव: महाराष्ट्र में BJP की बड़ी जीत, राजस्थान में कांग्रेस को 3 सीटें, हरियाणा में कांग्रेस लगा को झटका, अजय माकन हारे