मुंबई, 2 नवंबर। करवा चौथ के त्योहार को लेकर अभिनेता वरुण धवन ने अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ कुछ तस्वीरें साझा की।
वरुण ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की। पहली तस्वीर में वरुण और नताशा एक-दूसरे को प्यार से पकड़े हुए हैं और तस्वीर के लिए पोज दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में नताशा अभिनेता की गोद में बैठी पोज दे रही हैं। भारतीय पहनावे में दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
कैप्शन में वरुण ने लिखा, “जश्न मना रहे सभी लोगों को हैप्पी करवाचौथ। सभी के लिए सुरक्षा और शांति की कामना करता हूं। भारतीय नारी सब पर भारी हालांकि नताशा वास्तव में हल्की है इसलिए उसे अपनी गोद में बैठाना अच्छा लगता है।’
नताशा और वरुण ने जनवरी 2021 में शादी की थी। वे कॉलेज के समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
अभिनेता वरुण धवन अगली बार ‘वीडी18’ और सामंथा रुथ प्रभु के साथ ‘सिटाडेल’ के भारतीय रूपांतरण में दिखाई देंगे।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम