ठंड से जमने लगा उत्तराखंड, दो दिन गिरेगा पाला, यलो अलर्ट जारी

14 Dec, 2023
Head office
Share on :

नैनीताल। उत्तराखंड में मौसम लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पहाड़ी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है. आज (14) और 15 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में कुछ स्थानों पर पाला गिरने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान सुबह और रात में काफी ठंड रहेगी.  आपको बता दें कि बुधवार को हलद्वानी का न्यूनतम तापमान दो डिग्री गिरकर 4.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दिन का तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा. ठंड के प्रकोप को देखते हुए असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन ने भी आवश्यक कदम उठाये हैं.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि गरीब, निराश्रित एवं असहाय लोगों के लिए सभी क्षेत्रों में रैन बसेरा एवं अलाव की व्यवस्था की गयी है। इधर, बुधवार देर शाम नगर निगम ने ठंड में खुले में सो रहे तीन बेसहारा लोगों को हल्द्वानी स्थित रैन बसेरों में पहुंचाया। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और अपर सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि फुटपाथ पर सोने वाले असहाय लोगों के लिए रैन बसेरों में व्यवस्था की गई है। उधर, नगर पंचायत लालकुआं के रैन बसेरों का ईओ और तहसीलदार ने निरीक्षण कर बेसहारा लोगों के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

News
More stories
रामसुंदर दास ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा