उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 3.4 की तीव्रता से भूकंप के झटके!

24 Jul, 2021
Head office
Share on :

नई दिल्ली: उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए।भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से 23 किमी पूर्व था। भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक देर रात 1 बजकर 28 मिनट पर उत्तर काशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम थी और रिक्टर स्केल इसे 3.4 मापा गया। आपको बता दें कि एक महीने के भीतर ही दूसरी बार भूंकप का झटका महसूस किया गया। उत्तरकाशी इलाका भूकंप के बेहद संवेदनशील क्षेत्र के अंतर्गत पड़ता है। यहां पहले भी बड़े भूकंप आ चुके हैं और बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हो चुका है। लेकिन इस बार किसी जान या माल के नुकसान की पुष्टी किसी विशेषज्ञों, स्थानीय इकाइयों और आपदा प्रबंधन ने नहीं की है।
स्थानीय लोगों के अनुसार उत्तरकाशी में देर रात करीब 1 बजकर 28 मिनट पर हल्के झटके महसूस किए गए।

भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी से करीब 23 किलोमीटर की दूरी पर माना गया जबकि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र का कहना है कि केंद्र ज़मीन के भीतर 10 किलोमीटर की गहराई में था.

News
More stories
मनीष पांडे को लगातार मौका मिलने के बाद हुए फ्लॉप, ODI करियर हो सकता है समाप्त।