स्वर्गीय श्री विद्या प्रकाश जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व सांसद श्री राम सागर जी,कोठी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान महंत ज्ञान प्रकाश मिश्रा जी,जिला सचिव समाजवादी पार्टी श्री तेज कुमार रावत और ग्राम प्रधान उस्मानपुर कई बड़े दिग्गज नेता भी मौजूद रहे.
नई दिल्ली: जनपद बाराबंकी के विकास खंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत उस्मानपुर में दिनांक 15 अप्रैल 2022 को ग्राम के लगभग 42 वर्षों तक अनवरत ग्राम प्रधान रहे,वर्ष 1979 से 1995 तक सिद्धौर छेत्र से सदस्य जिला पंचायत रहे,और वर्ष 1968 में ही अपने द्वारा स्थापित आदर्श इंटर कॉलेज उस्मानपुर के संस्थापक प्रबंधक अध्यछ रहे स्वर्गीय श्री विद्या प्रकाश जी की अट्ठारवी पुण्य तिथि आदर्श इंटर कॉलेज उस्मानपुर के प्रांगण में परंपरागत ढंग से मनाई गई। जिसमे प्रातः कालीन बेला में विद्यालय के सामने ही उनकी समाधि प्रेरणा स्थल पर गायत्री महायज्ञ तथा दिन में विद्यालय के बच्चो के मध्य कबड्डी, रस्साकसी, कुर्सी दौड़, खो खो, जलेबी दौड़ जैसी खेलकूद की प्रतियोगिताएं और गांव के आस पास के 18 वर्ष से ऊपर के नौजवानों की वाली बाल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे 6 टीमों ने भाग लिया। सांयकालीन बेला में विद्यालय प्रांगण एवं समाधि पर 501दीपों का भव्य गायत्री दीप महायज्ञ संपन्न किया गया।

और यह भी पढ़ें-Corona in UP: कोरोना को लेकर यूपी में अलर्ट, अब इन शहरों में मास्क लगाना होगा अनिवार्य
स्वर्गीय श्री विद्या प्रकाश जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व सांसद श्री राम सागर जी,कोठी ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान महंत ज्ञान प्रकाश मिश्रा जी,जिला सचिव समाजवादी पार्टी श्री तेज कुमार रावत,ग्राम प्रधान उस्मानपुर श्रीमती सीता शर्मा पुत्र बधू स्वर्गीय श्री विद्या प्रकाश, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापक श्री राम बहादुर रावत एवं श्री दिलीप कुमार वर्मा जी रहे। महायज्ञ एवं दीप महायज्ञ कार्यक्रम युग शिल्पी श्री विष्णु कुमार शर्मा, श्री सत्यप्रकाश श्रीवास्तव एवं श्री शिव कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया गया।

विद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की प्रगति आख्या तथा आगामी योजना के बारे में विस्तार से विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवम स्वर्गीय श्री विद्याप्रकाश जी के पुत्र दिनेश कुमार शर्मा द्वारा चर्चा की गई। अंत में आए हुए अतिथियों एवं खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए मंगलकामना और आभार विद्यालय प्रबंधक श्री ज्ञान शर्मा द्वारा किया गया।
