इस साल 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित हुई थी. जिसमें करीब 51 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा दी थी और 4 लाख के करीब बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी.
नई दिल्ली: यूपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम आज दोपहर करीब 2 बजे जारी कर दिया है. इस साल यूपी बोर्ड में जिन्होंने दसवीं की परीक्षा देने वाले़ेगी. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in से चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट स्कोरकार्ड को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं और अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक से भी छात्र अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
UPMSP Result 2022: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2022 ऐसे चेक करें
1. आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं
2. निर्दिष्ट परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रोल नंबर और जन्म तिथि या स्कूल कोड दर्ज करें.
4. आपका यूपी बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. यूपीएमएसपी परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
कितने बच्चों ने दी थी परीक्षा
इस साल 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 तक आयोजित हुई थी. जिसमें करीब 51 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा दी थी और 4 लाख के करीब बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी थी. आंकड़ों की बात करें तो यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 47,75,749 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था.

और यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना को लेकर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- कृषि कानूनों की तरह ‘माफीवीर’ बनकर PM को माननी होगी युवाओं की बात
पास होने के लिए 33 फीसदी अंक जरूरी
स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी अंकों की जरूरत पड़ेगी. 33 फीसदी से कम अंक पाने वाले स्टूडेंट्स परीक्षा में असफल माने जाएंगे.