शाहजहांपुर: थाना कांट क्षेत्र के जमुनिया के पास में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अपनी बेटियों को दवा दिलाने जा रहे रिटायर्ड पुलिसकर्मी रामपाल श्रीवास्तव की कार एक कंटेनर से टकरा गई।
शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश: थाना कांट क्षेत्र के जमुनिया में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और स्विफ्ट डिजायर की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
रिटायर्ड पुलिस कर्मी रामपाल श्रीवास्तव अपनी पुत्री अलका और मोनिका के साथ दवा लेने जा रहे थे। जब वह जमुनिया के पास पहुंचे, तो सामने से आ रहे कंटेनर से उनकी गाड़ी टकरा गई। इस टक्कर के कारण रामपाल श्रीवास्तव और चालक सौरभ पाल की मौके पर ही मौत हो गई। दरोगा की दोनों बेटियां भी गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अंकित शर्मा
शाहजहांपुर