कैथून थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक घटना
कोटा जिले में एक दुखद घटना में, होमगार्ड का एक जवान ट्रेन की चपेट में आने से अपनी जान गंवा बैठा। यह हादसा कैथून थाना क्षेत्र के मारवाड़ी चौकी के निकट हुआ।
मृतक जवान की पहचान सुल्तानपुर निवासी दिनेश पुत्र मदनलाल प्रजापति के रूप में हुई है। वह गुरुवार को कोटा में अपनी ड्यूटी पर आया था और रात को वापस लौटते समय यह हादसा हुआ।
कैथून थाना हेड कांस्टेबल हीरालाल चौधरी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा चुका है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर जवान पटरी पर कैसे पहुंच गया।
Tags : #कोटा #ट्रेनहादसा #होमगार्ड #दुर्घटना #कैथूनथाना #मारवाड़ीचौकी #पुलिस जांच
रिपोर्टर जसप्रित सिंह