कन्नड़ फिल्म ‘गराडी’ का ट्रेलर रिलीज, रोमांस और एक्शन का जबरदस्त तड़का

02 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

बेंगलुरु । कन्नड़ फिल्म ‘गराडी’ के मेकर्स ने रिलीजिंग से कुछ समय पहले ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर में फिल्मी रोमांस और जबरदस्त इंटेंसिटी के साथ दमदार एक्शन का तड़का है।

यह फिल्म गांव की कुश्ती पर आधारित है, इसकी एक्शन-ओरिएंटेड स्टोरीलाइन एक्शन फिल्म की तुलना में एक स्पोर्ट्स-ड्रामा की तरह है, हालांकि इसमें दोनों तत्वों को जोड़ा गया है।

एक्टर सूर्या गांव की कुश्ती में चैंपियन बनने वाले सूरी की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर में कुश्ती को न सिर्फ खेल के रूप में दिखाया गया है, बल्कि इसे पारिवारिक सम्मान, ताकत और दृढ़ विश्वास से जुड़ा भी बताया गया है।

प्रैक्टिस और लोकल मैचों के बीच, सूरी की मुलाकात एक्ट्रेस सोनल मोंटिएरो द्वारा अभिनीत एक लड़की से होती है। सूरी ने लड़की को पहली बार इंस्टाग्राम पर देखा था और उसे फॉलो किया। वह तब से उसे पसंद करता है। उससे मिलने के बाद वह उसे कुश्ती के कुछ ट्रिक सिखाता है और जानबूझकर हार जाता है।

कुश्ती के प्रैक्टिस के बीच, दोनों में प्यार होने लगता है। वहीं दांव पर कई जिंदगी लगती है, क्योंकि घरों के बीच कुश्ती अक्सर मौत का मुकाबला होती है, कभी-कभी आलंकारिक रूप से और कभी-कभी शाब्दिक रूप से।

‘गराडी’ का ट्रेलर गांव की कुश्ती के बारे में कुछ बहुत ही वास्तविक जानकारी देता है। अपने किरदार को मजबूत बनाने के लिए एक्टर ने काफी मेहनत की है। 8 पैक एब्स, भारी वजन और रॉक पिलर से प्रैक्टिस की है।

योगराज भट द्वारा निर्देशित और सह-लिखित, ‘गराडी’ में सूर्या, कौरवा बीसी पाटिल, सोनल मोंटेइरो, चैलेंजिंग स्टार दर्शन, धर्मन्ना कदुर, रविशंकर, सुजय बेलूर, पृथ्वी शमनूर, रघु होंडाडेकेरी, चेलुवराज, बाला राजवाड़ी, तेजस्विनी प्रकाश, नयना शरथ हैं।यह फिल्म 10 नवंबर 2023 को रिलीज होगी।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम

News
More stories
वेस्ट बैंक में इजरायली व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, आईडीएफ ने तलाशी अभियान शुरू किया (इजरायल से आईएएनएस की रिपोर्ट)
%d bloggers like this: