Jawan Trailer : शाहरुख की फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का शाहरुख के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ट्रेलर के रिलीज होने के साथ ही इसे लोगों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. ये फिल्म 7 सिंतबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी इस बार कुछ अलग ही अवतार में दिखे बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अभी हाल ही में मेकर्स ने फिल्म से एक प्रीव्यू वीडियो और कुछ पोस्टर ही शेयर किए थे I
फिल्म जवान के ट्रेलर में दर्शको को (Shah Rukh Khan) शाहरुख खान के नए लुक और दमदार एक्शन देखने को मीलेंगे और साथ ही एंटरटेनमेंट से भी भरपूर है फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली ने अपने वादे पर पूरी तरह खरा उतरते हुए शाहरुख को एक ऐसे अंदाज में स्क्रीन पर पेश किया है कि उनके फैन्स उन्हें बार –बार थिएटर्स में देखने को जा सकतें हैं I
5 अलग लुक में नजर आएंगे शाहरुख
जवान में शाहरुख के लुक पर काफी काम किया गया है ,वह फिल्म में 5 अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं. उनके पांचों लुक रिवील कर दिए गए हैं, जिसके बाद से फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है ,

साथ ही फिल्म में (Nayanthara )नयनतारा भी बड़े पर्दे जबरदस्त एक्शन करते हुहे दिखेगी हाल ही में फिल्म के प्रीव्यू में फैंस को दीपिका पादुकोण की झलक भी देखने को मिली थी I
फिल्म में गर्ल गैंग का तूफान भी है जबरदस्त
‘जवान’ के टीजर में शाहरुख की गर्ल गैंग को देख दर्शक बहुत एक्साइटेड थे, अपने ‘चीफ’ शाहरुख के साथ गर्ल गैंग भी तूफानी एक्शन करती नजर आ रही है इस गर्ल गैंग में (Sanya Malhotra) सान्या मल्होत्रा, (Priyamani) प्रियामणि, अश्लेशा ठाकुर, (Lehar Khan) लहर खान, (Ridhi Dogra) रिद्धि डोगरा, (Sanjeeta Bhattacharya) संजीता भट्टाचार्या, (Girija Oak) गिरिजा ओक गोडबोले और आलिया कुरैशी हैं, ट्रेलर में ,वही खबर है की जवान की इंडिया में तो अभी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हुई है लेकिन विदेशों में बुकिंग शुरू हो चुकी है. अभी तक फिल्म के लाखों टिकट बिक चुके हैं. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाली है. फैंस को अब इंडिया में ओपनिंग का इंतजार है I
#JawanTrailer #ShahRukhKhan #ShahRukhKhan #Jawan #SanyaMalhotra