बर्फबारी से मिनी स्विटजरलैंड में हुई यातायात ठप

02 Feb, 2024
Head office
Share on :

चंबा। विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल खजियार ने गुरुवार को बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। गुरुवार को खज्जियार में करीब एक फुट के बर्फबारी रिकार्ड की गई है। सबेरे बर्फबारी से यातायात ठप हो गया। दोपहर बाद बर्फ हटाकर यातायात बहाल हो पाया। ताजा बर्फबारी के बाद खजियार के होटल कारोबारियों के मुरझाए चेहरे खिल उठे हैं। होटल कारोबारियों को बर्फ में अठखेलियों के लिए आगामी दिनों में पर्यटकों की भीड़ उमडऩे से मंदी की मार से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। बर्फबारी के चलते खजियार मार्ग पर फिसलन भी बढ़ गई है। लोक निर्माण विभाग ने वाहन चालकों से मार्ग पर ड्राइविंग के वक्त खासी एहतियात बरतने को कहा है। गुरुवार देर रात खज्जियार में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण खजियार मार्ग पर कुछ घंटों के लिए वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही। मगर लोक निर्माण विभाग ने मार्ग से बर्फ हटाकर छोटे वाहनों की आवाजाही को सामान्य बना दिया है।

बर्फबारी के बीच पेयजल व बिजली व्यवस्था सामान्य रहना फिलहाल लोगों के लिए राहत की बात है। खजियार के होटल कारोबारी इस बर्फबारी को पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि बर्फबारी से पर्यटक खजियार की हसीन वादियों का रूख करेंगें। बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए लोगों ने खज्जियार की राह पकडनी भी आरंभ कर दी है। उधर, खजियार पंचायत के प्रधान देशराज शर्मा का कहना है कि बर्फबारी कारोबार के लिए संजीवनी से कम नहीं है। मगर डलहौजी- खजियार मार्ग बंद होने से उनकी उम्मीदों को करारा झटका लग सकता है। उन्होंने विभाग डलहौजी से जल्द इस मार्ग से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही आरंभ करने को प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा के कनिष्ठ अभियंता भास्कर सहगल ने बताया कि खज्जियार में गुरुवार सवेरे ताजा बर्फबारी होने से मार्ग पर यातायात ठप्प हो गया था। दोपहर बाद मार्ग से बर्फ हटाकर छोटे वाहनों की आवाजाही सामान्य कर दी गई है। बड़े वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाने को लेकर काम जारी है। एक फुट के करीब बर्फ गिरी है।

News
More stories
UCC कमेटी ने सीएम धामी को सौंपी अंतिम रिपोर्ट