आज का सिंह राशिफल 2 अगस्त : आज का दिन जीविका क्षेत्र में कह रहे लोगों को उत्तम अवसर

02 Aug, 2021
Head office
Share on :

मेष(Aries):- मेष राशि वालों के लिए आज का दिन व्यापार के लिए अच्छा रहेगा, जिससे आपके कोष में वृद्धि होगी और पुराने कर्जों से मुक्ति मिलेगी। ब्यूटी प्रोडक्ट्स आदि से संबंधित क्षेत्र में अच्छा कारोबार होगा। ब्यूटी पार्लर के कार्य में तेजी आएगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वर्क फ्रॉम हॉम करने वाले जातक अपने कार्य में व्यस्त रहेंगे। वैवाहिक संबंधों में मधुरता रहेगी। विवाह योग्य युवक व युवती के रिश्ते की बात आगे बढ़ सकती है। लव लाइफ में कुछ तनाव आ सकता है। छात्र ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करेंगे।स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन बाहर के तले भुने खान-पान से बचें अन्यथा पेट खराब हो सकता है।आर्थिक समस्याओं से मुक्ति के लिए सावन में शिवलिंग पर जल में चावल मिलाकर अर्पित करें।

वृषभ(Taurus):-शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी. मनोरंजन और ऐशोआराम के साधनों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें. डाक या ई-मेल से आया कोई महत्वपूर्ण संदेश पूरे परिवार के लिए ख़ुशख़बरी लाएगा. आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! सहकर्मियों के सहयोग से आप मुश्किल दौर से जल्द ही निकल जाएंगे. यह आपको कार्यक्षेत्र में बढ़त बनाने में मददगार साबित होगा. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है.

मिथुन(Gemini):-आज के लिए कामकाज को लेकर सक्रियता और सतर्कता से ही सफलता मिलेगी. सहकर्मियों से चौकन्ना रहें. भाग्य के लिहाज से आज अच्छे और बुरे दोनों तरह के परिणाम के लिए सचेत रहें. कामकाज के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. कारोबारी व्यवहार में कुशलता बनाए रखें, लाभ पाने के लिए इसकी बहुत जरूरत पड़ने वाली है. हेल्थ की बात करें तो आज लंबे समय तक भूखे नहीं रहना है, तो वहीं सजग रहें क्योंकि पुरानी शारीरिक परेशानियां घेर सकती हैं. घर-परिवार में किसी छोटे सदस्य का बर्ताव दुखी कर सकता है. कोशिश करें कि बेवजह के मुद्दों पर बहस न हों.

कर्क (Cancer):-आज रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा समय है, आपको अपने कार्य के द्वारा शोहरत और पहचान मिलेगी. कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं. इससे बचने के लिए अपने नजरिए में खुलापन अपनाएं और पूर्वाग्रहों को छोड़ें. सकारात्मक प्रयास बनाए रखें क्योंकि यह प्रयास सफलता दिलाएगा. करियर में विशिष्ठ अवसर मिलने की सम्भावना है. कारोबार में नये सम्पर्कों का लाभ उठा सकेंगे. घर की बुजुर्ग महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

सिंह(Leo):- सिंह राशि वालों के लिए आज के दिन व्यापार में बेहतर स्थिति देखने को मिलेगी। व्यापारिक साख के अनुरूप कोई बड़ा ऑर्डर प्राप्त होने की संभावनाएं बन रही हैं। नौकरी पेशा वर्ग के जातक अपने कार्यों में व्यस्त रहेंगे। दुकान में काम करने वाले जातक तल्खी भरी बातों से बचें अन्यथा ऐसी बातें ग्राहकों को दूर कर सकती हैं। दैनिक व्यापारियों की मेहनत के बाद कमाई तो होगी लेकिन खर्चे उससे ज्यादा रहेंगे।घर-परिवार में अच्छा वातावरण रहेगा। सभी सदस्य एक दूसरे को सहयोग करेंगे। मित्रों की मदद से अपने सभी कार्यों को सफलता पूर्वक करेंगे। माता से आर्थिक सहयोग मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ जरूरी बातें करेंगे।ब्लड प्रेशर के रोगियों का रक्चाप स्तर प्रभावित हो सकता है। निश्चित समय अंतराल पर जांच करते रहें और नियमित दवा का ध्यान रखें। मानसिक शांति के लिए सोमवार का व्रत रखें और शिवलिंग पर जल में चावल मिलाकर अर्पित करें।

कन्या(Virgo):-आज हो सकता है कोई जरूरी काम बीच में अटक जाए. हर तरह की संभवानओं के साथ कार्य करने की कोशिश करें, ताकि किसी तरह की निराशा न हो. बेवजह के विवाद में ना पड़ें. शत्रुपक्ष से सतर्क रहें.लेकिन जिससे भी मदद की उम्मीद आप करेंगे वो निश्चित ही आपकी सहायता करेगा. विद्यार्थियों को शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे.

तुला(Libra):- आज आप खुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे. रियल एस्टेट सम्बन्धी बातचीत आपको अच्छा-खासा मुनाफा देंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत समय का लुत्फ लेंगे. अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएं तो उन्हें नजरअंदाज करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें. जीवनसाथी को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं. आप जिससे भी मदद की उम्मीद करेंगे वो निश्चित ही आपकी सहायता करेगा. विद्यार्थियों को शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे.

वृश्चिक(Scorpio):-आज के दिन नकारात्मक ग्रह सक्रिय होकर आपसे गलती करवा सकते हैं. खराब प्रदर्शन के असर से तनाव घेर सकता है. मन में असंतोष का भाव विचलित रखेगा. नौकरी के लिए जो लोग विदेश जाना चाहते हैं, उनके लिए जल्द अच्छे मौके आएंगे. कार्यस्थल पर सहकर्मियों से सामंजस्य बिठाने में कठिनाई आ सकती है. कारोबारियों को धन खर्च, निवेश दोनों में फैसला समझदारी से लेना चाहिए. युवा करियर के लिए थोड़ा और गंभीरता से सोचें. स्वास्थ्य की दृष्टि से कमर दर्द उभर सकता है. घर में कोई बीमार है तो सेहत को लेकर परिवार को अलर्ट रहने की जरूरत है. बहन के प्रति स्नेह बढ़ाना होगा.

धनु(Sagittarius)-किसी पुराने दोस्त से मुलाक़ात आपका मन ख़ुश कर देगी। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आज प्यार के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। चिट्ठी-पत्री में सावधानी बरतने की ज़रूरत है।

मकर (Capricorn):-आपका स्पष्ट और निडर नज़रिया आपके दोस्त के अहम को ठेस पहुँचा सकता है। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है।

कुम्भ(Aquarius):-आज के दिन अपनी बात रखते हुए सही कम्यूनिकेशन रखें, यह सुनिश्चित करना होगा कि आपकी कही गई बात दूसरों तक सही तरीके से पहुंचे. ऐसा न होने पर हास्य का पात्र बन सकते हैं. आर्थिक स्थिति में मजबूती आने की संभावना है. नौकरी हो या कारोबार जगह महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के दौरान थोड़ा संयमित रहना होगा. अनायास का सुझाव देना ठीक नहीं. ऑफिशियल कामकाज के दौरान क्रोध पर नियंत्रण रखने की आदत डालें. सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे युवाओं को अभी और मेहनत करने की जरूरत है. लीवर और आंत संबंधी रोग परेशान कर सकते हैं. घर में साफ-सफाई और सजावट पर ध्यान दें.

मीन (Pisces):-आज आपकी यथार्थवादी योजनाएं आपके धन को बेहतर कर सकती हैं. अपने स्वभाव को अस्थिर न होने दें. आपके जेहन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए खुशी के पलों को लाएगा. नयी परियोजनाओं और खर्चों को टाल दें. दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में ली गयी निर्णय फायदेमंद साबित होगी. ध्यान रखें कि रिश्ते में अहंकार अपनी जगह न बना पाए. रिश्तेदारों से किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. ऐसी स्थिति में शांत रहें और विवाद को दूर करने का प्रयास करें.

News
More stories
केंद्र के सहयोग से उत्तराखण्ड में विकास को मिल रही गति ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी