गुरूवार, 12 अगस्त 2021:
मेष ( Aries):मेष राशि वालों को मंदी होने के बावजूद कारोबार में कुछ लाभदायक स्थितियां भी बनी रहेंगी।आय के स्रोत भी यथावत ही रहेंगे। ऑफिस में सहयोगियों की गतिविधियों को नजरअंदाज न करें।पति-पत्नी के संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। प्रेम प्रसंगों को पारिवारिक स्वीकृति मिलने से सुकून रहेगा।विद्यार्थी मित्रों को आज के दिन पारिवारिक उलझनों के कारण पढाई में तकलीफ हो सकती हैं।प्रेम संबंध में कोई बड़ा उतार-चढ़ाव होते नहीं दिख रहा है।स्वास्थ्य- एलर्जी और खांसी, जुकाम जैसी दिक्कत रहेगी। बदलते मौसम से अपना बचाव रखें।
‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जप करें।
वृषभ (Taurus):वृषभ राशि वाले लोगों को व्यवसाय में कार्य को बहुत ही ध्यान पूर्वक करने की जरूरत है। हालांकि समय उपलब्धियों वाला है। सिर्फ इसको बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करना आना चाहिए। पेपर्स तथा फाइलों को सुव्यवस्थित और कंप्लीट रखें। क्योंकि कोई इंक्वायरी वगैराह हो सकती है।कुछ समय से चल रहे आपसी गिले-शिकवे दूर होने से संबंधों में नजदीकियां आएंगी। किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे में असमंजस की स्थिति में प्रिय मित्र के साथ सलाह-मशविरा अवश्य करें। कुछ समय बच्चों के साथ भी जरूर व्यतीत करें।दांपत्य जीवन में नजदीकियां बढ़ेंगी। छोटी-मोटी नकारात्मक बातों को नजरअंदाज रखें। प्रेम संबंध भावुकता पूर्ण रहेंगे।वायरल बुखार और सिरदर्द जैसी स्थिति रह सकती है। इस समय भरपूर आराम भी लेना जरूरी है।
‘ॐ गण गणपतये नमः’ का जाप करें।
मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के लोगों का व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा।आज के दिन में वित्तीय फायदा भी होने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। नौकरी पेशा लोगों को भी आज का दिन महत्त्वपूर्ण रहेगा।ऐसे लोगों से “न” कहने के लिए तैयार रहें, जो आपसे ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें लगाए हों।प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें।पारिवारिक जीवन में किसी भी परिस्थिति को समजे बगैर अपनी तीखी प्रतिक्रिया ना दें नहीं तो पारिवारिक समस्याएं खड़ी हो सकती है।विद्यार्थी मित्रों को आज के दिन में सुगमता से अभ्यास करने हेतु पढाई अतिरिक्त गतिविधियों पर ध्यान ना दें।सेहत में शारीरिक थकन या कमजोरी लगने के अलावा ज्यादा कोई परेशानी होती नहीं दिखाई दे रही।
‘हनुमान चालीसा’का पाठ करें।
कर्क (Cancer): कर्क राशि वाले व्यापारी वर्ग को रुका हुआ व्यापार फिर से आगे बढ़ते दिखेगा। खास करके टेक्सटाइल या गारमेंट के व्यापारी वर्ग को फायदेमंद दिन साबित हो सकता है। नौकरी पेशा लोगों को आज कोई व्यावसायिक प्रवास का प्रस्ताव मिल सकता है। सामान्यतः दिनभर काम में व्यस्तता रहेगी।पारिवारिक संबंधों में आपसी मेलजोल बढ़ेगा।विद्यार्थी मित्रों को आज का दिन अपेक्षा के मुताबिक अभ्यास करने में सफलता मिलेगी।प्रेमी युगलों को भी आज के दिन में एक दूसरे के प्रति ज्यादा भावुकता और संवेदनशीलता महसूस हो सकती है। पर नए प्रेम संबंध की शुरुआत करने के लिए आज का दिन अपेक्षा के मुताबिक कारगर साबित नहीं होगा।सेहत में दिन के आखिर में नस-नाड़ी से संबंधित परेशानी होने की संभावना रहेगी। खान-पान और जीवनशैली में सुधार लाने से फायदा हो सकता है।
‘महालक्ष्मी स्तोत्रम’ मंत्र का जप करें।
सिंह (Leo): सिंह राशि वाले व्यापारी वर्ग को रोजाना कामकाज में उलझनें बढ़ने की आशंका है। ऐसा प्रतीत होता है की परेशानियां रूप बदल कर आप के सामने उपस्थित होगी, पर आपने मानसिक संतुलन आप न खोएं। वित्तीय लेन-देन में आप आज कोई भी जोखम ना उठाएं अन्यथा नुकसान होने की संभावना ज्यादा है। नौकरी पेशा लोग किसी भी प्रकार की लालच में न फसें नहीं तो परेशानी हो सकती है।पारिवारिक संबंधों में किसी भी प्रकार की बहस या विवाद से दूर रहे।विद्यार्थी मित्रों को आज के दिन पारिवारिक उलझनों के कारण पढाई में तकलीफ हो सकती हैं।प्रेमी युगलों के बिच कोई पारिवारिक परिस्थिति को लेकर मतभेद होने की आशंका है।सामान्यतः सेहत ठीक-ठाक रहेगी, पर जिनको बवासीर की तकलीफ है उनको उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं वर्तनी चाहिए।।
‘ॐ श्री भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जप करें।
कन्या (Virgo):कन्याराशि वाले व्यापारी वर्ग को आज ग्राहकों की चहल-पहल बढ़ने से विक्री में बढ़ोतरी होती दिख सकती है। आपको आज भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरी पेशा लोगों को भी आपके वरिष्ठ अधिकारी या आपके बॉस से प्रशंसा मिलने के संयोग बन रहे है, पर इससे आपके सहकर्मियों में ईर्ष्या का प्रमाण बढ़ते दिखेगा।पारिवारिक जीवन में मधुरता बढ़ती नज़र आयेगी।विद्यार्थी मित्रों को भी आज के दिन में पढाई में मन लगेगा और जरूरत पड़ने पर अपेक्षित शिक्षक या ज्ञानी व्यक्ति का सहयोग भी मिल पायेगा।प्रेमी युगलों में आज भावनात्मक रूप से नजदीकियां बढ़ेगी।सेहत में त्वचा संबंधी एलर्जी या इन्फेक्शन होने के असर है तो किसी भी प्रकार के नए शृंगार-प्रसाधन का प्रयोग करना टालें।
‘श्री विष्णु मंत्र’ का जाप करें।
तुला (Libra): तुला राशि वाले नौकरी पेशा लोगों के लिए आज ध्यान और योग न केवल आध्यात्मिक तौर पर, बल्कि शारीरिक तौर पर भी आपके लिए फ़ायदेमन्द साबित होंगे।। कोई खास महत्त्वपूर्ण घटना के आसार नहीं दिख रहे है। ।वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ या परिवार के किसी भी व्यक्ति के साथ कठोर भाषा का उपयोग ना करें।विद्यार्थी मित्रों को आज का दिन कुछ नए तरीके अपनाने के लिए प्रलोभन देगा।प्रेमी युगलों को बिना कारण मतभेद होने के आसार दिख रहे हैं, तो अपने पार्टनर की अपेक्षा को महत्व दें ताकि किसी भी प्रकार का मतभेद ना होने पायें।आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है।स्वास्थ्य सामान्यतः उत्तम रहेगा।
‘अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं’ मंत्र का जप करें।
वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि वाले नौकरी पेशा लोगों को आज के दिन बॉस या वरिष्ठ अधिकारी और सहकर्मियों से सहयोग मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। जिससे आप काम बड़ी सुगमता के साथ कर पाओगे। व्यापारी वर्ग को किसी लम्बे समय से चल रही बड़े डील की बातचीत साकार हो सकती है, जिससे व्यापार में काफी अच्छा फायदा होगा और आपकी मानसिक स्थिति भी खुशनुमा होगी।पारिवारिक जीवन में मनोरंजन से संबंधित कुछ गतिविधियां होती रहेगी, जिसके चलते ज्यादातर पारिवारिक माहौल खुशमिजाज रहेगा।विद्यार्थी मित्रों को किसी पुराने मित्र का संपर्क होने से ख़ुशी मिल सकती है।प्रेमी युगलों को अपने पार्टनर की ओर से कोई सरप्राइज तोहफा मिलने से ख़ुशी मिल सकती है।ज्यादातर आज स्वास्थ्य अच्छा ही रहेगा। पर जिनको पहले से ही सर्वाइकल से संबंधित कोई परेशानी है, उनको आज के दिन थोड़ी ज्यादा परेशानी हो सकती है।
‘श्री विष्णु मंत्र’ का जाप करें।
धनु (Sagittarius): धनु राशि वाले लोगों को इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है।आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। आपका प्रिय को आपके भरोसे और वादे की ज़रूरत है। व्यवसाय में किसी धोखेबाज़ी से बचने के लिए अपने आँख-कान खुले रखें।पारिवारिक जीवन में कुछ खास उतार-चढ़ाव होते नहीं दिखाई दे रहे।विद्यार्थी मित्रों को दिन सामान्य ही रहेगा।प्रेम संबंध में परिस्थिति और समय की मांग को देखते हुए अपने वर्तन में बदलाव लाना सलाह दायक रहेगा नहीं तो बिना कोई व्याजबी कारण पार्टनर के साथ दूरियां आ सकती है।सेहत में मानसिक तनाव के वजह से हाइपरटेंशन या सिरदर्द की शिकायत होने की संभावनाएं है।
‘श्री विष्णु मंत्र’ का जाप करें।
मकर (Capricorn): मकर राशि वाले नौकरी पेशा लोगों को अपनी लक्ष्य पूर्ती हेतु सहकर्मियों का सहयोग मिल सकता है। व्यापारी वर्ग आज आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं,लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं लेकिन इसके चलते आपमें अति-विश्वास का निर्माण नहीं होना चाहिए नहीं तो आपके कामकाज का भविष्य का प्लानिंग गड़बड़ा सकता है।पारिवारिक जीवन में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा।विद्यार्थी मित्रों को मानसिक विस्मृति होते महसूस होगी पर इससे अपने लक्ष्य के ऊपर से अपना ध्यान ना हटने दें।प्रेमी युगलों में भावनात्मक करीबी बढ़ने के आसार दिख रहे हैं स्वास्थ्य सामान्यतः उत्तम रहेगा।
‘सूर्य मंत्र’ का जाप करें।
कुम्भ (Aquarius): कुम्भ राशि वाले नौकरी पेशा लोगों को अधिक कामकाज के चलते तनाव वाला दिन है। बच्चों के साथ अधिक समय बिताएँ। उनके प्यार भरे आलिंगन और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को ख़त्म कर देंगे।पारिवारिक जीवन सुखशांति भरा रहेगा। कोई पुराने मित्र का घर पर आगमन होने से आपको ख़ुशी प्राप्त होगी।थोड़ा अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें विद्याभ्यास में आज का दिन सामान्य ही रहेगा।प्रेमी युगलों को आज कोई प्लानिंग बनाकर सैर पर जा सकते हैं।आज आपकी सेहत बिल्कुल स्वस्थ रहेगी।
‘ॐ गण गणपतये नमः’मंत्र का जाप करें।
मीन (Pisces):मीन राशि वाले नौकरी पेशा लोगों को आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। व्यापारी वर्ग को अपनी कार्य शैली में बदलाव करने की जरूरत रहेगी, जो आगे आने वाले समय में फायदेमंद साबित हो सकता है।पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें। रोमांस को झटका लगेगा और आपके क़ीमती तोहफ़े भी आज जादू चलाने में विफल रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा।विद्यार्थी मित्रों को थोड़ा कड़ा परिश्रम करना पड़ सकता है।प्रेम संबंध में आपसी तालमेल और सामंजस्य बढ़ाने के प्रयत्न करने पड़ सकते है।आपको किसी अंग मे दर्द या तनाव से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़े।
‘हनुमान चालीसा’का पाठ करें।