नीलकंठ की कावड़ यात्रा इस बार बेहद ज्यादा संवेदनशील मानी जा रही है।

10 Jul, 2025
Head office
Share on :

नीलकंठ की कावड़ यात्रा इस बार बेहद ज्यादा संवेदनशील मानी जा रही है। इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद नीलकंठ की कावड़ यात्रा पर अधिक सुरक्षा और सतर्कता बरतने की सलाह पुलिस अधिकारियों को दी है। सलाह के आधार पर पुलिस कावड़ यात्रा पर सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है। यही वजह है कि हरिद्वार के बाद ऋषिकेश मुनी की रेती और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में कावड़ की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा कावड़ मेले में पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के निर्देश एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने दिए हैं।


बता दे कि 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन महीने में नीलकंठ की कावड़ यात्रा का आगाज हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले वर्ष से अधिक कांवड़ियों की भीड़ नीलकंठ पहुंचेगी। यह संख्या 75 लाख से अधिक होने की उम्मीद है। इस संख्या को देखकर पुलिस ने कावड़ मेले की सुरक्षा पर अपना पूरा फोकस गड़ा दिया है। एडीजी लॉ एंड आर्डर ने जनपद देहरादून टिहरी और पौड़ी पुलिस के अधिकारियों के साथ ऋषिकेश में पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी में किसी भी प्रकार के लापरवाही नहीं करने के लिए कहा और संदिग्धों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखने के निर्देश दिए। बता दे कि इस बार कावड़ यात्रा में पुलिस कर्मियों के अलावा एटीएस की टीम को भी सुरक्षा के लिए तैनात किया जा रहा है। इसके अलावा ड्रोन से भी कावड़ क्षेत्र पर नजर रखी जाएगी।

वीं मुरुगेशन ए डी जी ( लो एंड ऑर्डर )

रिपोर्ट : संजय शर्मा,ऋषिकेश

News
More stories
कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार पुलिस हाई अलर्ट मोड पर पुलिस लाइन में बड़ी ब्रीफिंग चल रही है।