सावन महीने में शुरू हो रही कावड़ यात्रा की तैयारी लोकल प्रशासन ने तेज कर दी है।

03 Jul, 2025
Devanand shukla
Share on :

सावन महीने में शुरू हो रही कावड़ यात्रा की तैयारी लोकल प्रशासन ने तेज कर दी है। प्रशासन ने कावड़ियों की पैदल यात्रा और डाक कावड़ को सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिर से शुरू की है। इंद्रमणि बडोनी चौक से श्यामपुर पुलिस चौकी तक पुलिस और नगर निगम की टीम में संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाया है।

अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व कर रहे सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत ने बताया कि एडीएम जय भारत सिंह और एसडीएम योगेश मेहरा के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना शुरु किया गया है। पहले दिन तीन दर्जन से अधिक अतिक्रमण इंद्रमणि बडोनी चौक से श्यामपुर के बीच हटाए गए हैं।

आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमण को जेसीबी ने मौके पर ही ध्वस्त किया है। पुलिस टीम से मौजूद इंस्पेक्टर शिव प्रसाद डबराल, चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल और निखिलेश बिष्ट ने एक दर्जन अतिक्रमण करने वालों के चालान काट जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई भी की है। अतिक्रमण करने वालों को खुले शब्दों में चेतावनी दी है यदि उन्होंने दोबारा कब्जा करने की कोशिश की तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हरिद्वार रोड और शहर के मुख्य मार्ग पर भी सावन का महीना शुरू होने से पहले की जाएगी। मौके पर नगर निगम के सुपरवाइजर रवि सिंह की टीम ने अतिक्रमण करने वालों का सामान भी जप्त किया।

बता दे कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में खलबली मची रही। कई जगह लोगों ने अपना सामान सड़कों से हटाकर जब्त होने से बचाया।

News
More stories
दिव्यांग मतदाताओं के बूथों को चिन्हित कर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएँ: मुख्य निर्वाचन अधिकारी