दिल्ली-अहमदाबाद हाईस्पीड रेल कॉरिडोर की डीपीआर तैयार की जा रही है। जिसमे दिल्ली से अहमदाबाद का सफ़र 3 से 4 घण्टो मे तय करेगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉपोर्रेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को गुरुग्राम में पर्यावरण एवं सामाजिक परामर्श बैठक आयोजित की। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने की बैठक में कॉरपोरेशन के एसडीओ अनिल शर्मा उपस्थित थे। अनिल शर्मा ने पावर प्वांइट प्रजेंटेशन के माध्यम से हाईस्पीड रेल का खाका प्रस्तुत करते हुए जनप्रतिनिधियों से सुझाव माँगे। एसडीओ अनिल शर्मा ने बताया कि यह रेल कॉरिडोर दिल्ली के द्वारका स्थित सैक्टर-21 से शुरू होगी। यह चार राज्यों दिल्ली , हरियाणा , राजस्थान व गुजरात से होते हुए गुजरेगा। हरियाणा राज्य में इस परियोजना की कुल लंबाई 78.22 किलोमीटर होगी। इसकी कुल लंबाई 886 किलोमीटर है। जिसमे दिल्ली से लेकर अहमदाबाद तक 14 स्टेशन बनाए जाएंगे। हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की अधिकतम स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. जबकि औसतन स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.दिल्ली से अहमदाबाद चलेगी बुलेट ट्रेन, सिर्फ तीन घंटे में पूरा होगा सफर