नवोदय नगर कुष्ठ आश्रम के स्थांनतरण को लेकर लगातार दूसरे दिन भी रहा क्रमिक अनशन जारी।

20 Nov, 2023
Head office
Share on :

हरिद्वार : नवोदय नगर हरिद्वार में घनी आबादी के बीच निर्माणाधीन कुष्ठ आश्रम के स्थानांतरण को लेकर नवोदय नगर संघर्ष समिति द्वारा चलाया जा रहा क्रमिक अनशन लगातार दूसरे दिन (20 नवंबर ) को भी जारी रहा।


दूसरे दिन के क्रमिक अनशन में सभासद सिंह पाल सिंह सैनी, मंगला प्रसाद मिश्रा ,तीरथ सिंह पटवाल ,दिनेश चंद्र पांडे, चंद्रमणि राय, दीपक नौटियाल ,अनीश कुमार मिश्रा ,बबलू भारद्वाज रहे ।


इस अवसर पर नवोदय नगर संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि यह क्रमिक अनशन तब तक चलता रहेगा जब तक कि निर्माणाधीन कुष्ठ आश्रम के स्थानांतरण का लिखित आदेश शासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं दिया जाता , सभासद सिंह पाल सिंह सैनी ने कहा कि अगर शासन प्रशासन क्रमिक अनशन से आवाज नहीं सुनता है ,तो एक हफ्ते के बाद आमरण अनशन शुरू किया जाएगा, लेकिन नवोदय नगर वासी इस घनी आबादी में कुष्ठ आश्रम को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेंगे,या फिर सरकार पूरे नवोदय नगर को विस्थापित कर दे।

नवोदय नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौहान ने कहा कि सरकार एवं जनप्रतिधिनियों को नवोदय नगर वासियों की मांग को मान लेना चाहिए और इस निर्माणाधीन कुष्ठ आश्रम को घनी आबादी से 5 -6 किलोमीटर दूर एकांत में स्थानांतरित कर देना चाहिए ,जबकि शासन और प्रशासन के पास उपयुक्त सरकारी भूमि मौजूद है।


इस अवसर पर राकेश राजपूत,ओमकार त्यागी ,सुरेंद्र त्यागी, अनीश कुमार मिश्रा, मनीष चौहान, चंद्रमणि राय, वतन वर्मा, संचित डगर,नीरज प्रेमी, बबलू भारद्वाज ,अभिषेक सिंह,बलवीर देवी ,साधुराम, नरेश कुमार ,राम सिंह ,तीरथ सिंह पटवाल, प्रमोद त्यागी ,संजीव झा, आदि सैकड़ो की संख्या में नवोदय नगर वासी मौजूद रहे।
ब्यूरो

News
More stories
World Cup 2023: आंखों में आंसू, टूटे हुए थे दिल,कमरे में जाकर पीएम ने टीम को दी हिम्मत
%d bloggers like this: