Bawaal Release Date Announced: ‘बवाल’ फिल्म के लिए वरुण धवन और जान्हवी कपूर को काफी सराहना मिल रही है फिल्म की शानदार कहानी एक रिश्ते के भीतर अनुभव की जाने वाली चुनौतियों को दर्शाती है जो अजय (वरुण धवन ) और निशा (जान्हवी कपूर ) की कहानी को खूबसूरती से बुनती हैं. उनकी प्रेम कहानी ने दर्शको के दिल को छू लिया है, मीडिया के मुताबिक बतया जा रहा है की रिलीज के पहले हफ्ते के भीतर ही फिल्म ने 7 मिलयन व्यूज पर कर लिए है और एक बड़ी हिट फिल्म के रूप में स्थिति मजबूत कर ली है I

बवाल फिल्म के निर्माता कौन है ?
अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की अर्थस्की पिक्चर्स के सहयोग से साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है। फिल्म का निर्देशन बहुप्रशंसित नितेश तिवारी ने किया है, जो ‘दंगल’, ‘चिल्लर पार्टी’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। ‘बवाल’ वर्तमान में भारत साहित 200 देशों और क्षेत्रों में Prime video पर स्ट्रीम है।
फिल्म बवाल की सक्सेस पर इमोशनल हुईं जान्हवी कपूर, फैंस को किया थैंक्यू
फिल्म बवाल की रिलीज के कुछ दिनों बाद, जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए एक नोट लिखा , जान्हवी ने उनके परफॉर्मेंस की सराहना करने और बवाल में उनके किरदार निशा पर प्यार बरसाने के लिए फैंस का आभार जताया उन्होंने फिल्म के ko Actress वरुण धवन के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं एक्ट्रेस ने लिखा, आपका प्यार… बवाल रहा है… निशा को आपके प्यार के लिए, और हमारी कहानी को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद…
कब रिलीज होगी फिल्म ‘बवाल’

बताया जा रहा है की फिल्म 21 जुलाई को सीधे ओटीटी PRIME VIDEO पर रिलीज हुई , बवाल की शूटिंग उत्तर प्रदेश के अलावा पेरिस, बर्लिन, पोलैंड, एम्सटर्डम, क्राकोव और वारसा में भी हुई है , वहीं बताया जा रहा है की वरुण और जान्हवी के करियर की सबसे महंगी फिल्म है ‘’बवाल’’ फिल्म की कहानी एक रिश्ते के भीतर अनुभव की जाने वाली चुनौतियों को दर्शाती है, जो अजय (वरुण धवन) और निशा (जान्हवी कपूर) अपने अंदर चल रही उधेड़बुन को दिखाती है।
Written By : Deepa Rawat
Tags : I Varun dhawan I janhvi kapoor I bawaal I bawal movie I