कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में मंगलवार को विपक्षी पार्टियों ने संसद तक साइकिल मार्च निकाला. संसद में सरकार को पेगासस मामले पर घेरने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में कुल 14 विपक्षी दल शामिल हुए थे, बैठक की अगुवाई राहुल गांधी ने की.इस बैठक के दौरान राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि हम लोग विपक्ष के तौर पर एकजुट रहेंगे तो फिर आरएसएस और बीजेपी हम लोगों की आवाज को दबा नहीं सकेंगे। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में करीब 14 राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए. जबकि आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी ने इस मीटिंग से किनारा किया. यह पहला मौका था, जब राहुल गांधी ने इस तरह से समूचे विपक्ष को एकजुट करने का प्रयास किया। उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को कांस्टीट्यूशन क्लब में नाश्ते पर आमंत्रित किया।