कांवड मेला के दौरान किसी भी समस्या व शिकायत के लिए कांवड मेला के इन नम्बरों पर करें सम्पर्क I

05 Jul, 2023
Head office
Share on :

हरिद्वार: जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर कांवड मेला-2023 के सुचारू संचालन तथा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं व स्थानीय जनसमुदायों की समस्या व शिकायत निवारण तथा विभागीय आपसी समन्वयन हेतु कांवड कंट्रोल रूम को जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र आपदा कंट्रोल रूम, रोशनाबाद, हरिद्वार में 24 इन टू 07 (24ग्7) तर्ज पर स्थापित किया गया है।


कांवड मेला के दौरान किसी भी समस्या व शिकायत हेतु कांवड मेला कंट्रोल/आपदा कंट्रोल रूम के दूरभाष नं0-01334-223999, 239423, 1077(टोल-फ्री) मो0-7900224224, 7055258800 पर सूचना दी जा सकती है।

News
More stories
Sawan2023 : कलयुग का 'श्रवण कुमार' बना युवक, बुजुर्ग माता-पिता को कंधे पर लेकर मेरठ से हरिद्वार पहुँचा !
%d bloggers like this: