नो मेंस लैंड पर असलहा लेकर घुमते हुए डब्ल्यूटीआई टीम के सदस्यों का मामला आया प्रकाश में, रेन्जर को किया गया सस्पेंड

08 Jun, 2024
Head office
Share on :

दुधवा टाइगर रिजर्व के एफडी ने कहा जंगल मे असलहा लेकर घूमना है गैर कानूनी

बिछिया(बहराइच) दुधवा टाइगर रिजर्व के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में एक गैर सरकारी संगठन(एनजीओ) के सदस्यों द्वारा हथियार लेकर खुलेआम घुमते हुए मामले को शासन ने गंभीरता से लिया है। इस घटना में धर्मापूर वन क्षेत्राधिकारी मोबीन आरिफ की संलिप्तता पाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

मोबीन आरिफ कटर्नियघाट वन्य जीव प्रभाग के धर्मापूर रेंज में वन क्षेत्राधिकारी के पद पर कार्यरत है। इनके नियंत्रण वाले क्षेत्र नो मैन्स लैंड पर वाइल्डलाइफ ट्रस्ट आफ इंडिया के सदस्यों द्वारा हथियार लेकर घूमने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए फील्ड डायरेक्टर दुधवा टाइगर रिजर्व की जांच रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है। प्रिंसिपल चीफ कंजरवेटर आफ फारेस्ट्स एंड एचओडी सुधीर कुमार शर्मा ने रेन्जर मोबीन आरिफ को ततकाल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा ने बताया कि कतर्नियाघाट के धर्मापूर रेंज में डब्ल्यूटीआई टीम के सदस्यों द्वारा हथियार लेकर घूमने का मामला प्रकाश में आने के बाद रेन्जर मोबीन आरिफ को ततकाल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जंगल मे असलहा लेकर घूमना गैर कानूनी है।

उवेश रहमान बहराइच

News
More stories
NEET UG-2024 Result: छात्रों का हंगामा, CBI जांच की मांग, MP हाईकोर्ट में याचिका