टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने अपना 38 वां स्थापना दिवस ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया।

12 Jul, 2025
Head office
Share on :

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने अपना 38 वां स्थापना दिवस ऋषिकेश में धूमधाम से मनाया। मौके पर टीएचडीसी ने बीते सालों में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और अपनी भावी योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया।

मौके पर कंपनी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम देखने को मिली। इसी के साथ टीएचडीसी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए अधिकारियों ने संकल्प लिया।

टीएचडीसी के निदेशक आर के विश्नोई ने बताया कि कंपनी सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन पर जोर दे रही है। क्योंकि सरकार भी सोलर बिजली उत्पादन पर फोकस कर रही है। सोलर से बिजली पैदा करने की ज्यादा संभावनाएं उत्तराखंड में है। अन्य कई राज्यों में भी सोलर प्लांट को लेकर काम चल रहा है।

ऋषिकेश, संजय शर्मा

News
More stories
डीएम और एसएसपी ने खुद संभाला मोर्चा, कांवड़ियों से व्यवस्थाओं की ली जानकारी