ताहिरा कश्यप खुराना की पहली फीचर फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ का होगा प्रीमियर

03 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

मुंबई, 3 नवंबर  फिल्म निर्देशक, लेखिका और निर्माता ताहिरा कश्यप खुराना की पहली फीचर फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ का मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर किया जाएगा। इसको लेकर ताहिरा ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्‍होंने कहा कि यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें एक अनोखापन है।

ताहिरा के निर्देशन में बनी लघु फिल्म ‘टॉफी’ ने पहले दर्शकों से प्रशंसा बटोरी थी। ‘शर्माजी की बेटी’ एक फीचर फिल्म निर्माता के रूप में उनकी पहली फिल्म है।

ताहिरा को अपने पति आयुष्मान खुराना के साथ फेस्टिवल में शामिल होते देखा गया और उन्होंने फिल्म के बारे में बात की।

ताहिरा ने कहा, “मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित हूं। मुझे यहां तक पहुंचने में काफी समय लगा है। मैं नर्वस भी हूं क्योंकि यह पहली बार है जब मैं अपनी फिल्म बड़े पर्दे पर देखने जा रही हूं।”

कहानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “कहानी हमेशा मेरे दिमाग में थी। जब हमारे पास सही कलाकार थे तो हमने इसे चुना। यह विभिन्न आयु वर्ग की 5 महिलाओं के बारे में है। यह एक कॉमेडी फिल्म है। मैं वास्तव में चाहती हूं कि लोग इसे देखें और आशा करती हूं कि उन्हें यह पसंद आएगी।”

मामी फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म के प्रीमियर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने छह साल पहले मामी में अपनी लघु फिल्म ‘टॉफी’ के साथ अपनी शुरुआत की थी। मुझे लगता है कि मामी ने हमेशा मुझे उड़ने के लिए पंख दिए हैं और एक बार फिर उसने ऐसा किया है।”

‘शर्माजी की बेटी’ आधुनिक, मध्यवर्गीय महिला अनुभव और शहरी महिलाओं के जीवन के बारे में है। फिल्‍म में साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी

News
More stories
बहरीन ने इज़राइल के साथ आर्थिक संबंध निलंबित किए, दूत स्वदेश लौटे
%d bloggers like this: