योगी को गुरुवार को बीजेपी विधायक दल ने सर्वसम्मति से नेता चुन लिया है अब बस उनको मुख्यमंत्री बनने की घोषणा की औपचारिकता बाकी रह गई थी. वो भी गुरूवार को पूरी हो गई

नई दिल्ली: योगी को गुरुवार को बीजेपी विधायक दल ने सर्वसम्मति से नेता चुन लिया है अब बस उनको मुख्यमंत्री बनने की घोषणा की औपचारिकता बाकी रह गई थी. वो भी गुरूवार को पूरी हो गई.  योगी आदित्यनाथ को विधायक दल के नेता चुनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, जनता ने योगी को फिर से मुख्यमंत्री बनाया, हमने तो बस आज नेता चुना है.

योगी ने दुबारा ली यूपी के मुख्यमंत्री की शपथ

और यह भी पढ़ें- MCD Election Delhi 2022: तीनों एमसीडी के विलय पर मोदी मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी, अब दिल्ली में एक ही मेयर होगा

आज  शाम चार बजे योगी आदित्यनाथ को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया और राज्यपाल ने दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. यूपी में पिछले 37 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है. योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे तय किया गया था.

योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए हैं. इसके अलावा देश के बड़े उद्योगपतियों को निमंत्रण भेजा गया था. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर सपा के प्रमुख नेता मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती को शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने का न्योता दिया. इसके अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी को भी निमंत्रण दिया गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनने की दी बधाई

आज योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ ली है उनको सीएम पद की शपथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दिलाई है योगी आदित्यनाथ के शपथ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनको बधाई दी और अगले पांच सालों में यूपी को ऊँचाइयों पर ले जाएँ सके इसके लिए उनको शुभकामनाएं दी.

योगी के आलावा दुबारा बने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद लिया मोदी ने उनको आशीर्वाद दिया और साथ ही बधाई दी और कहा कि वह अपने ऐसे ही सुशासन कार्यो से यूपी को आगे बढ़ाते रहें