आपने पूरे देश में सरकारी स्कूलों की हालात के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन इस वीडियो में आपको सरकारी शिक्षक होने का लक्जरी भी देखने को मिलेगा…
रविवार दोपहर से बिहार के एक सरकारी विद्ध्यालय का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे एक टूटी फूटी कक्षा को देखा जा सकता है. कक्षा में करीब 8 से 10 विद्यार्थीयों को ज़मीन पर बैठ कर अपना काम करते देखा जा सकता है. वहीं उनकी शिक्षिका सरकार द्वारा दिए गए टेबल पर पैर चढ़ा कर, कुर्सी में बैठा देखा जा सकता है. विडियो में उस टूटे फूटे कक्षा को देख कर प्रतीत होता है कि पंखा न होने के कारन, शिक्षिका ने तपती गर्मी में कक्षा कि एक लड़की को हाँथों वाला पंखा पकड़ा कर खुद चैन कि नींद लेने में व्यस्त हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार: सपना चौधरी के मंच पर आते ही मचा बवाल, मोहतरमा के ठुमके पर चली ठांय-ठांय गोलियां, वीडियो वायरल
मामला तब सामने आया जब, कटहरवाटोला के रा. प्रा. विद्यालय के शिक्षिका का ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विडियो में शिक्षिका विद्यार्थियों से तपती गर्मी में अपने सुकून कि नींद लेने के लिए हाँथ वाला पंखा चलवाती हैं.
विडियो वायरल होने के बाद लोग नितीश सरकार पर जम कर निशाना साध रहे रहें हैं. विडियो देख एक शख्स ने कहा कि पूरे बिहार में सरकारी स्कूलों का यही हाल है. 99% शिक्षक अक्षम हैं और आलसी भी, यहां सभी सरकारी चीजों की हालत बद से बदतर होती जा रही है.अस्पताल हो या सरकारी दफ्तर, नीतीश कुमार जी को केवल राजगीर में अपने निवास और फार्म हाउस से मतलब है।