एकता कपूर ने नागिन 6  के साथ-साथ एक और नया शो कलर्स टीवी पर लॉन्च कर दिया है|  परिणीति नामक यह शो छोटे पर्दे पर 14 feb को दस्तक दे चुका है। उत्तर भारत के एक पारंपरिक सिख परिवार पर आधारित ये कहानी दो दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जिनका नाम परिणीत और नीति होता है।

‘परिणीति’ दो पूरी तरह से अलग शख्सियतों वाली सहेलियों की कहानी है, जो अपनी-अपनी जिन्‍दगी से अलग-अलग चीजें चाहती हैं| जिन्‍दगी पर अपने अलग नजरिये और उम्‍मीदों के कारण इन दोनों के रास्‍ते अलग हैं, लेकिन किस्‍मत इनका रास्‍ता एक कर देती है, जब इन दोनों को एक ही शख्‍स राजीव (अंकुर वर्मा) से प्‍यार हो जाता है. 

पहले एपिसोड में दोनों किरदारों के व्यक्तितव को दिखाया गया है| एक और जहाँ परिणीत एक सीधी साधी, शांत, प्यारी और निस्वार्थ लड़की है वहीं दूसरी ओर नीति एक गुस्सैल, कॉन्फिडेंट, करियर ओरिएंटेड, लड़ाई करने में आगे रहने वाली लड़की है|

परिणीत के संयुक्त परिवार को एक पुराने ख्यालात वाले लोगों के रूप में दिखाया गया है, जो अभी भी मानते हैं कि मौजूदा बुरे समाज को देखते हुए लड़कियों को उनके घर से बाहर अकेला नहीं छोड़ना चाहिए| 

इसे भी पढ़ें – Rudra Trailer: अजय देवगन मारेंगे ओटीटी की दुनिया में ज़ोरदार एंट्री, 04 मार्च को आएगी सीरीज

इस सीरियल के बारें में बात करते हुए प्रोडूसर एकता कपूर कहती हैं कि “नागिन के अलावा हम ‘परिणीति’ भी लॉन्‍च कर रहे हैं, जिसमें दोस्‍ती का खूबसूरत, लेकिन कठिन रिश्‍ता है. अपने प्रशंसकों के लगातार समर्थन के कारण ही हम भारतीय टेलीविजन पर कुछ यादगार कॉन्‍सेप्‍ट्स दे सके हैं. मैं हमारे दर्शकों से इन दोनों शोज को वही प्‍यार और समर्थन देने का आग्रह करती हूं और वादा करती हूं कि हम मनोरंजन का पहिया यूँही घुमाते रहेंगे|’’

एपिसोड का अंत एक विलन को दिखाने के साथ होता है जो शराब पी रहा होता है| दर्शकों की दिलचस्पी बनाए रखने के लिए पहले एपिसोड में कुछ चीजें अधूरी छोड़ दिए गयें हैं जिससे दुसरे एपिसोड की रूचि बनी रहे|

हालाँकि, अबतक की कहानी में हमे कुछ भी नया देखने को नही मिला। वही दो ‘सबसे अच्छे दोस्त’, एक शर्मीली और दूसरी बोल्ड, और एक तरफ उनकी किश्मत जो हर मोड़ पर उनकी दोस्ती की परीक्षा लेती है|  

बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बने इस शो में तन्वी डोगरा, आंचल साहू और अंकुर वर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं।