मध्यप्रदेश : उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में CM योगी आदित्यनाथ का नया नाम रखा गया ‘बुलडोजर बाबा’ जो खूब चर्चाओं में है , और अब इसी के तर्ज पर मध्यप्रदेश में एक नए नाम की एंट्री हुई है, ‘बुलडोजर मामा’ ये नाम रखा गया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का. ‘बुलडोजर मामा’ नाम का होर्डिंग भोपाल की हुज़ूर विधानसभा से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने निवास पर लगवाया है. रामेश्वर शर्मा ने बुलडोजर मामा वाले होर्डिंग पर लिखा है कि ‘बहन बेटी की इज़्ज़त से जिसने किया खिलवाड़, बुलडोजर पहुँचेगा उसके द्वार, बेटी की सुरक्षा में जो बनेगा रोड़ा, मामा का बुलडोजर बनेगा हथौड़ा ‘बुलडोजर से एक मकान को गिराते हुए दिखाए जाने के साथ शिवराज सिंह चौहान के चेतावनी भरे अंदाज की बड़़ी तस्वीर लगाई गई है। यह होर्डिंग भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने लगवाया है।
क्यों हो रही ‘बुलडोजर मामा’ नाम की चर्चा?
दरअसल, बुलडोजर मामा नाम की चर्चा की वजह है, अपराधियों के मकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करने की कार्रवाई पर.आपको बतादे सिवनी जिले के कुरई के गांव एरमा में एक युवती के साथ सामूहिक बलत्कार किया गया था. तो इस मामले में 3 आरोपियों के मकानों पर पुलिस प्रशासन की टीम ने सोमवार को बुलडोजर चलाया है. ठीक इसी तरह श्योपुर जिले में शनिवार को नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों के मकानों को पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चला कर उखाड़ फैंका, इसके अलावा, इसी तरह रायसेन जिले में हुई सामुदायिक घटना में भी अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाया गया। अपराधियों के घरों को जमीदोंज किए गए। बीते 3 दिनों में हुई बुलडोजर की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बुलडोजर मामा के नाम से बुलाया जा रहा है.
बुलडोज़र मामा को लेकर क्या है विपक्ष का कहना ?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ‘बुलडोजर मामा’ नाम पर अब कांग्रेस तंज कस रही है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा, कि ‘कुर्सी बचाने के लिये मामा अब चले योगी की राह पर,NCRB के आँकड़ो में मध्यप्रदेश मामा के राज में बहन-बेटियों से अत्याचार में देश में नं.1… प्रतिदिन 23 बेटियाँ होती है अत्याचार का शिकार. 15 वर्षों में भी सुरक्षा नही दे पाये, अब चले लोगों को बुलडोज़र के नाम पर गुमराह करने,
आगे ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कई भाजपा नेताओ के नाम भी दुष्कर्म की घटनाओं में सामने आये है , क्या उनके घर से बुलडोज़र चलाकर शुरुआत होगी…? माफ़ियाओ के लिये जो 10 फ़िट का गड्डा खोदा था , उसका क्या हुआ , क्या उसे बुलडोज़र से भर दिया.. ये सब चुनावी इवेंट है … बेहतर हो बेटियों को सबसे पहले सुरक्षा दो
क्यों चर्चाओं में आया बुलडोज़र बाबा ?
JCB यानि बुलडोज़र की खुदाई के बाद बुलडोज़र नाम का चर्चाओं में आने का कारण है उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से, क्योंकि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से बाबा बुलडोज़र वाले का नाम बेहद चर्चाओं में आ रहा है यहाँ तक की cm योगी जहाँ पर भी चुनाव प्रचार के लिए जाते थे तो उनकी रैली में एक न एक बुलडोज़र जरुर खड़ा मिलता था। इसका कारण है cm योगी अपने कार्यकाल में अब तक कई अपराधियों की अवेध संपत्ति, काली कमाई पर बुलडोज़र चलायें है जिसके बाद से cm योगी को उत्तरप्रदेश की जनता ने नया नाम दिया बुलडोज़र बाबा