ऑल इंडिया कोटे की सीट खाली को लेकर केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, मेडिकल कॉलेजों में 1456 सीटें खाली

08 Jun, 2022
Sachin
Share on :

आपको मॉप उप राउंड कराना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि जब आप को मई में पता चला गया था कि सीट खाली हैं, तो आपने मॉप उप राउंड क्यों नहीं किया? सुप्रीम कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए आगे कहा कि आपको सीट खाली रखकर क्या मिलेगा, जब आपको डॉक्टरों और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की ज़रूरत है.

नई दिल्ली: ऑल इंडिया कोटे में मेडिकल कॉलेजों में 1456 सीटें खाली रहने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) और केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आप छात्रों के भविष्य से नहीं खेल सकते हैं. आप सीट खाली नहीं छोड़ सकते है. आपको इन मामलों पर गंभीरता से सोचना चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट ने MCI और केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आप छात्रों के भविष्य से नहीं खेल सकते हैं

और यह भी पढ़ें- जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी भीषण आग, 100 वाहन जलकर राख

आपको मॉप उप राउंड कराना चाहिए. कोर्ट ने कहा कि जब आप को मई में पता चला गया था कि सीट खाली हैं, तो आपने मॉप उप राउंड क्यों नहीं किया? सुप्रीम कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए आगे कहा कि आपको सीट खाली रखकर क्या मिलेगा, जब आपको डॉक्टरों और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की ज़रूरत है. हम हेल्थ सर्विस के डायरेक्टर जनरल को कोर्ट में तलब करेंगे और आदेश पारित करेंगे. 

सुप्रीम कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आपको सीट खाली रखकर क्या मिलेगा, जब आपको डॉक्टरों और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर की ज़रूरत है

दरअसल, याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 1456 सीट अभी भी खाली हैं. इस पर जस्टिस एम आर शाह की बेंच ने कहा कि मेडिकल काउंसिल और केंद्र छात्रों के लिए काउंसलिंग का मॉप अप राउंड नहीं कराकर छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. हमें देश में डॉक्टरों और सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल प्रोफेशनल्स की जरूरत है. अगर छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाता है, तो हम आदेश पारित करेंगे और उन्हें मुआवजा भी देंगे.

News
More stories
जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी भीषण आग, 100 वाहन जलकर राख