बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के पुदुकोद्दि ज़िले का राज मोहम्मद यूपी एटीएस की जानकारी पर तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में आया है. राज मुहम्मद ने उत्तर प्रदेश में दो जगहों समेत कुल 6 जगहों पर ब्लास्ट करने की धमकी फोन पर दी थी.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि शख्स का नाम राज मोहम्मद है, जिसे पुलिस ने तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है. मीडिया की ख़बरों के मुताबिक लखनऊ के मड़ियांव थाना में दो आरएसएस कार्यालय लखनऊ और गोंडा को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद तत्काल प्रभाव से यूपी पुलिस ने वहां सुरक्षा के कड़े बंदोबश्त किए गए थे.
यूपी एटीएस की जानकारी पर तमिलनाडु पुलिस ने किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के पुदुकोद्दि ज़िले का राज मोहम्मद यूपी एटीएस की जानकारी पर तमिलनाडु पुलिस की गिरफ्त में आया है. राज मुहम्मद ने उत्तर प्रदेश में दो जगहों समेत कुल 6 जगहों पर ब्लास्ट करने की धमकी फोन पर दी थी. वहीं, आरएसएस कार्यालयों को धमकी देने के बाद उन्नाव पुलिस भी अलर्ट पर हो गई है. पुलिस ने आरएसएस कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है. आरएसएस कार्यालय उन्नाव के छोटा चौराहे के पास है. सूचना के अनुसार बताया गया है कि व्हाट्सएप के जरिए सोमवार रात 8:00 बजे लखनऊ और उन्नाव के संघ कार्यालय को उड़ाने की धमकी दी गई थी. व्हाट्सएप पर भेजे गए लिंक के जरिए यह धमकी दी गई.

और यह भी पढ़ें- वाराणसी बम धमाके का आरोपी वलीउल्लाह को मिली फांसी की सजा, 16 साल बाद आया फैसला
अलीगंज सेक्टर-एन निवासी डॉ. नीलकंठ ने बताया कि वे सुल्तानपुर स्थित एक महाविद्यालय में प्रोफेसर हैं और वे अलीगंज सेक्टर-क्यू स्थित संघ के दफ्तर से भी काफी समय से जुड़े रहे हैं. उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर उन्हें व्हाट्सएप पर तीन भाषाओं हिंदी, कन्नड़ और अंग्रेजी में एक संदेश आया था. इसमें दिए गए लिंक को खोलकर ग्रुप से जुड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन नंबर विदेश का होने से उन्होंने लिंक नहीं खोला. इसके बाद तीन और मैसेज भेजे गए. इसमें अलीगंज के सेक्टर क्यू स्थित संघ का कार्यालय भी था.
प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव अनिल कुमार ने बताया कि नीलकंठ मणि पुजारी की तहरीर पर फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उच्चाधिकारियों व सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है. हालांकि धमकी देने के बाद से अब तक कोई अनहोनी नहीं हुई. ऐसे में आशंका है कि किसी शरारती तत्व ने संदेश भेजकर परेशान किया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.