नए-नए अंदाज में नजर आ रहे हैं शिव भक्त कोई टोकरी में मां और बच्चों को बिठाकर ला रहा है कावड़ तो कोई शिवभक्त नोटों की कावड़

19 Jul, 2025
Devanand shukla
Share on :

रूड़की /हरिद्वार : कांवड़ यात्रा में मेरठ के शिवभक्त पिछले 4 सालों से नोटों की कावड़ लेकर हरिद्वार से जल लेकर जाते हैं, इस बार भी 25 हजार रुपए के नोटो की कावड़ लेकर अपने गंतव्य को जा रहे हैं।।

उन्होंने कहा कि जो नोट कावड़ पर लगे हैं उनका महाशिवरात्रि के बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है और पूरा गांव मिलकर भंडारे में शामिल होता है ।।भोले की कृपा से वह हर साल कांवड़ लेने आते हैं ताकि उनका गांव और प्रदेश सुख और शांति बनी रहे। कांवड़ में पांच भोले हैं ।

रिपोर्टर:- गौरव व्यास,रूड़की /हरिद्वार

News
More stories
511 फीट लंबी तिरंगा कांवड़ यात्रा का Video वायरल: हर साल बढ़ती है लंबाई