Share Market Closed: शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स में 1100 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 17200 टूटा

18 Apr, 2022
Sachin
Share on :

आज सप्ताह के पहले दिन जहां बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1100 अंक की गिरावट के साथ 57,166 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 292 अंक टूटकर 17,200 पर बंद हुआ.

नई दिल्ली: चार दिनों से बंद शेयर बाजार में आज जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. शेयर बाजर आज लाल निशान पर बंद हुआ. आज सप्ताह के पहले दिन जहां बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 1100 अंक की गिरावट के साथ 57,166 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक 292 अंक टूटकर 17,200 पर बंद हुआ.

आज सेंसेक्स में 1100 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 17200 टूटा

और यह भी पढ़ें- अब महंगाई का एक और झटका, आज से 250 रुपये महंगा हो गया एलपीजी सिलेंडर, जानिए आज का नया रेट

बाजार खुलने के साथ ही लगभग 950 शेयरों में तेजी आई है, 1611 शेयरों में गिरावट आई है और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फिलहाल बीएसई का सेंसेक्स 1240 अंक की गिरावट के साथ 57,099 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई का निफ्टी 329 अंक फिसलकर 17,147 के स्तर पर आ गया है.

माना जा रहा है कि पिछले सप्ताह के बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर बंद हुई थी, लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद कारोबार अंत में दोनों इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए थे. बीएसई का सेंसेक्स 237 अंक टूटकर 58,339 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 55 अंक या 0.31 फीसदी फिसलकर 17,476 के स्तर पर बंद हुआ था.  

कई बड़ी कंपनियों के टूटे शेयर

शुरुआती कारोबार में Infosys, Tech Mahindra के अलावा HDFC, HDFC Bank और HCL Tech के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को  मिली. इनके अलावा TCS, Ultratech Cement, Kotak Mahindra Bank, Bajaj Finserv, Asian Paint, Axis Bank, Titan, L&T, ICICI Bank, Maruti, Bajaj Finance और IndusInd Bank के शेयरों में लाल निशान के साथ कारोबार बंद हुआ.

देश की कई बड़ी कंपनियों के टूटे शेयर

इन कंपनियों के शेयरों में आई तेजी

वहीं, दूसरी ओर, शुरुआती कारोबार में ONGC, Tata Steel, NTPC, Coal India और Bajaj Auto के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही थी.

ONGC, Tata Steel, NTPC, Coal India और Bajaj Auto के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रहे थे.
News
More stories
Corona in UP: कोरोना को लेकर यूपी में अलर्ट, अब इन शहरों में मास्क लगाना होगा अनिवार्य
%d bloggers like this: