शाहजहांपुर: सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल, मौरंग गिट्टी से भरा ट्रक पलटा

26 May, 2024
Head office
Share on :

शाहजहांपुर: शनिवार रात शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र में लखीमपुर गोला रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।

इस हादसे में एक बस में सवार 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटनाक्रम:

  • सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के जेठहा गांव के रहने वाले श्रद्धालु उत्तराखंड में मां पूर्णागिरि के दर्शन को बस से जा रहे थे।
  • रास्ते में, बस लखीमपुर गोला रोड पर एक ढाबे पर रुकी, जहां श्रद्धालु खाना खा रहे थे।
  • इसी दौरान, मौरंग गिट्टी से भरा हुआ एक ट्रक अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया।
  • हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।

बचाव और राहत कार्य:

  • सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं।
  • घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का बयान:

  • जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह हादसा बहुत ही दुखद है।
  • मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये और घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
  • ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

#शाहजहांपुर #सड़क_हादसा #मौत #घायल #श्रद्धालु #बस #ट्रक #पुलिस #जांच #आर्थिक_सहायता

अंकित शर्मा
शाहजहांपुर

News
More stories
दिल्ली: शिशु देखभाल केंद्र में भयानक आग, 6 नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत!