नई दिल्ली ; स्वतंत्रता दिवस से पहले राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दिया गया है। लाल किले के आसपास 9 एंटी ड्रोन रडार और 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसे लेकर दिल्ली की सड़कों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। लाल किले के आसपास 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दिया गया है। 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से पहले और समारोह के दिन दिल्ली पर आतंकी हमले का खतरा बरकरार है। इस बाबत खुफियां एजेंसियों की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है।जगह-जगह पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। लाल किले के आसपास 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दिया गया है। इस बार लालकिला की सुरक्षा को लेकर मुख्य गेट के बाहर बड़े बड़े कंटेनर लगाए गए हैं।इसके अलावा जगह-जगह एंटी ड्रोन रडार भी तैनात किया गया है। कहा जा रहा है कि एंटी ड्रोन रडार के इस्तेमाल से लाल किला परिसर के आस पास कोई संदिग्ध ड्रोन दिखते ही उसे जाम कर मार गिराया जा सके।
14 Aug, 2021
Head office
Share on :
News