एसबीआई मिनी बैंक संचालक प्रीतम गुप्ता को उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान!

17 May, 2024
Head office
Share on :

बहराइच, 17 मई 2024: जंगल और सीमावर्ती क्षेत्र कतर्नियाघाट के बिछिया बाजार में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की ओर से मिनी बैंक का संचालन कर रहे प्रीतम गुप्ता को उनके बेहतरीन कार्य के लिए लखनऊ में सम्मानित किया गया है।

बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मान:

प्रीतम गुप्ता को भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूरे आरबीओ 6 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर लखनऊ सर्किल में ‘बेस्ट परफार्मेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।

समारोह में हुआ सम्मानित:

यह अवॉर्ड प्रशासनिक कार्यालय लखनऊ में आयोजित समारोह में एसबीआई के सीजीएम नटराजन, डीजीएम धर्मेंद्र किशोर, एजीएम धर्मेंद्र कुमार, और सीएमएफआई एओ धर्मपाल द्वारा प्रदान किया गया।

साथियों ने जताई खुशी:

प्रीतम गुप्ता के इस सम्मान पर उनके साथी कर्मचारियों ने हर्ष जताया है।

उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा:

गिरिजापुरी बहराइच शाखा के प्रीतम गुप्ता ने भारतीय स्टेट बैंक के वित्तीय वर्ष के आयोजन में बेहतरीन कार्य किया है।

प्रीतम गुप्ता की उपलब्धि:

प्रीतम गुप्ता की यह उपलब्धि उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। उनकी सफलता दूसरों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।

Tags: #बहराइच #एसबीआई #मिनीबैंक #सम्मान #उत्कृष्टकार्य

उवेश रहमान

News
More stories
सीतापुर हत्याकांड: संपत्ति विवाद में भाई ने रची थी मौत की कहानी, पुलिस ने किया खुलासा!