सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाने को है तैयार, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज

16 Sep, 2023
Head office
Share on :
Salman Khan Tiger 3

हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हुई थी जो काफी चर्चा में है  इसी बीच सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ का भी चर्चा जोरो से है। सलमान की इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि सलमान की फिल्म ‘टाइगर 3’ 10 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Salman khan Tiger 3 : फाइनली सलमान खान ने टाइगर 3 से कर दिया बड़ा धमाका एक जबरदस्त पोस्टर के साथ सलमान खान बॉक्स ऑफिस के रियल किंग माने जाते हैं भले ही बॉलीवुड में कई सारे एक्टर हो लेकिन जब बात सलमान खान की आती है तब उनका स्टारडम उनका क्रेज सातवें आसमान पर रहता है उनकी कोई भी फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो फैंस उसको फेस्टिवल की तरह सेलिब्रेट करते है लेकिन जब बात बड़ी फिल्मों की आती है.तो फैंस में कुछ अलग ही माहौल देखने को मिलता हैI

बता दें कि सलमान की ‘टाइगर 3’ 10 नवंबर 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।

यह भी पढ़े :- http://बिग बॉस 17 का प्रोमो,आया सामने जिसमें सलमान खान बोले- दिल, दिमाग और दम..अभी के लिए इतना ही

कैमियो में होंगे शाहरुख खान
सलमान खान की ‘टाइगर 3’ में शाहरुख खान कैमियो करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ और सलमान खान जोया और टाइगर के रुप में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2011 में आई थी। उस दौरान ‘एक था टाइगर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। वहीं साल 2017 में इसका दूसरा पार्ट आया। जो कि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

salman_khan_does_not_need_promotion_like_shahrukh_khan_after_jawan_now_tiger_3_will_roar_in_theatres.jpg

इस फिल्म को प्रमोशन की ज्यादा जरूरत नहीं है : अतुल मोहन

यह भी पढ़ें :- http://अब कोई भी उम्र की महिला देख सकती है मिस यूनिवर्स बनने का सपना, ब्यूटी कॉन्टेस्ट से हटी Age Restrictions


हाल ही में बॉलीवुड लाइव को दिए एक इंटरव्यू में अतुल मोहन ने कहा, “फिल्म को प्रमोशन की ज्यादा जरूरत नहीं है। फिल्म को रिलीज होने में 2 महीने बचे हैं और अभी से फिल्म के टीजर या ट्रेलर को रिलीज करने क कोई फायदा नहीं है। फिलहाल चारों तरफ ‘जवान’ का ही जलवा है, तो ऐसे में टाइगर 3 के प्रमोशन का सवाल ही नहीं पैदा होता है।”

TAGS : #Tiger3 , #SalmanKhan, #’टाइगर 3′ #TrendingNow

Written By : Deepa Rawat

News
More stories
मुख्यमंत्री धामी नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में बेसहारा और निर्धन बच्चों के बीच पहुंचे।
%d bloggers like this: