सेना में जो भर्ती नियमों में बदलाव किए गये हैं उसका बिहार के युवा कड़ा विरोध कर रहे हैं. सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं ने नई योजना का विरोध करते हुए पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन पर बक्सर में भारी संख्या में पथराव किया.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को सेना में शॉर्ट कमीशन के लिए घोषित की गई अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में जो विद्यार्थी सेना के लिए तैयारी कर रहे थे उन्होंने कई जिलों में बवाल मचा दिया है. वहीं, मीडिया की ख़बरों के अनुसार योजना का विरोध करते युवाओं ने बक्सर में ट्रेन पर पथराव किया तो मुजफ्फरपुर में सड़कों पर हंगामा किया जा रहा है. कई जगह चक्काजाम किया गया है.
सेना में जो भर्ती नियमों में बदलाव किए गये हैं उसका बिहार के युवा कड़ा विरोध कर रहे हैं. सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे युवाओं ने नई योजना का विरोध करते हुए पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन पर बक्सर में भारी संख्या में पथराव किया. बताया जा रहा है कि काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस समेत कुछ ट्रेनों को रोके जाने की भी खबर है. मुजफ्फरपुर में प्रदर्शनकारियों ने चक्कर मैदान व रेलवे स्टेशन के पास हंगामा किया. सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गोलंबर में सैकड़ों युवा नारेबाजी करते हुए दिखे. यहां एनएच 28 चक्काजाम किया गया. पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच गतिरोध कायम है. वही इस हंगामे कपो देख प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया है.

और यह भी पढ़ें- बिहार से एक सरकारी शिक्षिका का विडियो वायरल हो गया, विडियो देख के आपके होंश उड़ जाएंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बक्सर रेलवे स्टेशन पर आज सुबह 9 बजे के करीब कई युवा पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. इस हंगामे की वजह से जन शताब्दी एक्सप्रेस करीब एक घंटे तक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही.
एक साल में पूरे देश में 40 हजार भर्ती होंगी
पहले वर्ष में पूरे देश में 40 हजार भर्तियां की जाएंगी. किसी भी युवा को सेना में भर्ती से पहले 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी और लगभग साढ़े तीन साल की नौकरी होगी. चार साल की समाप्ति के बाद फौज 25 फीसद अग्निवीरों को अपने साथ रखेगी जिनका नजरिया और चाह सेना के अनुकूल रहेगा और बाकी 75 फीसद सैनिकों को किसी और जगह के लिए नौकरी के लिए स्वतंत्र छोड़ देगी. इस स्कीम से भविष्य में होने वाली लड़ाइयों के लिए हम तैयार रहेंगे.
अग्निपथ योजना क्या है?
अग्निपथ भर्ती योजना के तहत युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सेना में शामिल होने का अवसर मिलेगा. साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक के युवा लड़के और लड़कियां इसके लिए पात्र होंगे. इसके लिए 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र आवेदन कर सकेंगे. इसकी शुरुआत आने वाले 90 दिनों के भीतर हो जाएगी. इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी. पहली भर्ती प्रक्रिया में युवाओं को छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग का समय भी चार साल में शामिल होगा.