योग गुरु रामदेव तेल के दाम पर पूछे गए सवाल को लेकर एक पत्रकार पर भड़क गए और उन्हें धमकाने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: हरियाणा के करनाल में एक कार्यक्रम में महंगाई पर योग गुरु रामदेव बोल रहे थे उसी दौरान एक पत्रकार ने उनसे उनके एक पुराने बयान पर स्पष्टीकरण मांगा. रामदेव ने यूपीए-2 सरकार के समय एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में पेट्रोल 40 रुपये प्रति लीटर और गैस सिलेंडर 300 रुपये का होना चाहिए. इस बयान पर सवाल पूछने के बाद रामदेव पत्रकार पर भड़क गए.

रामदेव ने आख़िर क्या कहा ?

एक कार्यक्रम में योग गुरु रामदेव महंगाई पर बोलते हुए लोगों को नसीहत दे रहे थे कि वो अधिक मेहनत करें.उन्होंने कहा, “सरकार कहती है कि तेल के दाम कम होंगे तो फिर टैक्स नहीं मिलेगा. अगर टैक्स नहीं मिलेगा तो देश को कैसे चलाएंगे और सेना को पैसा कैसे मिलेगा, सड़क-एयरपोर्ट कैसे बनाएंगे. दोनों ही पक्ष हैं.”
“महंगाई कम होनी चाहिए तो मेहनत ज़्यादा करनी चाहिए. मैं भी संन्यासी होकर सुबह 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक काम करता हूं, तो मेरे कौन-से बेटे-बेटी भूखे मर रहे हैं.”इसके बाद एक पत्रकार ने उनसे उनके पुराने बयान पर सवाल किया जिसमें उन्होंने कहा था देश की युवा जनता 40 रुपये पेट्रोल और 300 रुपये सिलेंडर वाली सरकार चाहती है.
इस सवाल पर योग गुरु रामदेव भड़क गए. शुरुआत में उन्होंने पत्रकार के सवाल का जवाब नहीं दिया और फिर पत्रकार के बार-बार पूछने पर कहा, “मैंने कहा था तो क्या अब मेरी पूंछ उखाड़ लेगा? ऐसे प्रश्न मत पूछो और क्या तुम ठेकेदार हो जो तुम पूछो मैं उसका उत्तर दूं. थोड़ा सभ्य बनना सीखो.”

इसके बाद पत्रकार ने उनसे दोबारा उनके पुराने बयान पर स्पष्टीकरण मांगा तो वो कहने लगे, “मैंने (बयान) दिया था लेकिन अब नहीं देता, अब नहीं देता, कर ले क्या करेगा. चुप हो जा और अब आगे से पूछेगा तो ठीक नहीं होगा. इतनी ज़्यादा उद्दंडता नहीं करनी चाहिए, तू किसी सभ्य मां-बाप की औलाद होगा.”इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर हंसराज मीणा ने लिखा है कि ‘2014 से पहले बाबा रामदेव ज़ोर-शोर से भाजपा के लिए प्रचार करते थे.’

ट्विटर पर कई लोगों ने पतंजलि कंपनी के उत्पाद का बहिष्कार करने की भी अपील की है. योग गुरु रामदेव पतंजलि के ब्रांड एंबेसडर हैं.
नौवीं बार फिर बढ़े तेल के दाम

देश में लगातार तेल के दामों में बढ़ोतरी जारी है. गुरुवार को 10 दिनों में लगातार नौवीं बार तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई.
गुरुवार को पेट्रोल और डीज़ल के दामों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई जिसके बाद बीते 10 दिनों में तेल के दाम 6.40 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुके हैं.
दिल्ली में इस समय पेट्रोल के दाम 101.81 रुपये प्रति लीटर जबकि डीज़ल के दाम 93.07 रुपये प्रति लीटर हो चुके हैं.
वहीं मुंबई में पेट्रोल 116.72 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 100.94 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.