इस सीट पर भाजपा ने राजेश भाटिया को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने दुर्गेश पाठक को खड़ा किया हैं. कांग्रेस से प्रेमलता चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि वोटों की गिनती 26 जून को होगी.
नई दिल्ली: दिल्ली के राजिंदर नगर उपचुनाव विधानसभा सीट पर आज यानी 23 जून को उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक चलेगी. वहीं इस चुनाव में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ रणबीर सिंह ने वोटर्स से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है. साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान मतदाता मास्क पहनकर आएं.

इस सीट पर भाजपा ने राजेश भाटिया को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने दुर्गेश पाठक को खड़ा किया हैं. कांग्रेस से प्रेमलता चुनावी मैदान में हैं. बता दें कि वोटों की गिनती 26 जून को होगी. राजेंद्र नगर उपचुनाव में 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि आप विधायक राघव चड्ढा के राज्यसभा सांसद के लिए मनोनीत होने के बाद यह सीट खाली हो गयी थी.
कुल 164698 मतदाता डालेंगे वोट
आपको बता दें कि राजेंद्र नगर विधानसभा में कुल 1 लाख 64 हजार 698 मतदाता हैं. वोटिंग के लिए कुल 21 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 190 पोलिंग बूथ हैं. इसके अलावा इस विधानसभा क्षेत्र में 1899 मतदाता पहली बार अपने मत का इस्तेमाल करने जा रहे हैं.
राघव चड्ढा ने किया मतदान
राजिंदर नगर के पूर्व विधायक और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने राजिंदर नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, यहां के लोगों ने मुझे दो साल सेवा करने का मौका दिया और मुझे विश्वास है कि आगे भी राजेंद्र नगर के लोग हमारी सरकार द्वारा किए गए काम को ध्यान में रखते हुए एक ऐसे व्यक्ति को मौका देंगे जो इस काम की रफ्तार को कम नहीं होने देगा. आज वर्किंग डे है लेकिन फिर भी मैं राजेंद्र नगर के मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि भारी से भारी तादाद में अपने घरों से निकलकर वोट डालें. वोट डालना आपका केवल अधिकार ही नहीं जिम्मेदारी भी है.

और यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना और राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस आज देशभर में करेगी प्रदर्शन
भाजपा प्रत्याशी ने की मतदान करने की अपील
राजिंदर नगर विधानसभा पर सुबह मतदान की रफ्तार धीमी हो गई. यहां सुबह 10 बजे तक करीब पांच फीसदी मतदान ही हुआ है. इस बीच भाजपा उम्मीदवार राजेश भाटिया ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की है.
केजरीवाल ने की मतदान की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिक से अधिक संख्या में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि, दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा और पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. दोनों ही इलाकों की जनता से अपील है कि, वह इस उपचुनाव में अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और क्षेत्र के विकास के लिए वोट जरूर देकर आएं.
Edited By: Deshhit News