इस बार 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 31 हजार 956 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए. इनमें से 2 लाख 30 हजार 191 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. इनमें 2 लाख 22 हजार 210 स्टूडेंट्स पास हुए. कॉमर्स के लिए 27 हजार 325 स्टूडेंट्स रजिस्टर किए गए थे. इनमें से 27 हजार 13 ने परीक्षा दी और जबकि 26 हजार 346 विद्यार्थी पास हुए.
नई दिल्ली: राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉर्मस में 97.53 फीसदी और साइंस में 96.58 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. राजस्थान बोर्ड साइंस में करीब 2.32 लाख और कॉमर्स में करीब 27 हजार स्टूडेंट्स थे. बोर्ड के प्रशासक एलएन मंत्री ने परीक्षा का परिणाम जारी किया है.
राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कितने हुए पास
इस बार 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 31 हजार 956 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए. इनमें से 2 लाख 30 हजार 191 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. इनमें 2 लाख 22 हजार 210 स्टूडेंट्स पास हुए. कॉमर्स के लिए 27 हजार 325 स्टूडेंट्स रजिस्टर किए गए थे. इनमें से 27 हजार 13 ने परीक्षा दी और जबकि 26 हजार 346 विद्यार्थी पास हुए.

और यह भी पढ़ें- कपिल सिब्बल बने सेतु, अखिलेश और आजम के बीच सिब्बल कराएंगे सुलह! आज दिल्ली में होगी अहम मुलाकात
लड़कियों ने मारी बाजी
राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. विज्ञान संकाय में लड़कियों का सफलता प्रतिशत 97.57 रहा तो वहीं, लड़कों का 95.98 प्रतिशत. कॉमर्स की बात करें तो लड़कियों का सफलता प्रतिशत 98.62 रहा तो वहीं, लड़कों का सफलता प्रतिशत 96.93 फीसदी.
पास प्रतिशत- कॅामर्स
कॉर्मस में 97.53 फीसदी पास
छात्र- 96.93 प्रतिशत पास
छात्राएं 98.62 प्रतिशत पास
पास प्रतिशत- साइंस
राजस्थान बोर्ड साइंस में 96.53 फीसद पास
95.98 फीसदी लड़के पास
97.5 फीसदी लड़कियां पास
कक्षा 12वीं कला संकाय के परिणाम 10 से 15 जून तक
वहीं, आरबीएसई द्वारा कक्षा 12वीं कला संकाय के परिणाम 10 से 15 जून, 2022 के बीच में जारी किए जाने की उम्मीद है. इससे पहले, कहा जा रहा था कि आरबीएसई कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा 2022 के परिणाम एक जून को जारी किए जाएंगे.