कांग्रेस नेता और विधायक टी सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि हमला एक पूर्वनियोजित था और इस घटना को एसएफआई के “गुंडे” ने अंजाम दिया है और अब इस घटना की वजह से इलाके में तनाव व्याप्त है.
नई दिल्ली: केरल के वायनाड में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है. भारतीय युवा कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाली ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज दोपहर करीब 3 बजे एसएफआई कार्यकर्ताओं और नेताओं के एक समूह ने वायनाड सांसद राहुल गांधी के कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया. उन्होंने कार्यालय के लोगों और उनके कर्मचारियों को भी बेरहमी से हमला किया. हमें अभी फिलहाल के लिए इसके कारणों का पता नहीं चला है.

और यह भी पढ़ें- गुजरात दंगा: PM मोदी को मिली क्लीन चिट बरकरार, जाकिया जाफरी की SC ने ख़ारिज की याचिका, जानें पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट की माने तो कथित तौर पर ऑफिस के कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की गई है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की ओर से सभी संरक्षित क्षेत्रों, वन्यजीव अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों को लेकर जारी आदेश से नाराज भीड़ का कहना है कि राहुल गांधी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ेते हुए अपनी बात को रखें. सुप्रीम कोर्ट ने सभी संरक्षित क्षेत्रों, वन्यजीव अभयारण्यों और राष्ट्रीय उद्यानों के आसपास एक किलोमीटर के पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र (ईएसजेड) को अनिवार्य करने का आदेश दिया है.
लेकिन केरल में विवाद इस बात को लेकर है कि अगर ये नियम वहां सख्ती से लागू हो जाता है तो पर्यावरण जैसी संवेदनशील जगहों में रह रहे लोगों का क्या होगा, वो कहां पर जाएंगे? इसी मुद्दे को लेकर एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने वायनाड में प्रदर्शन निकाला और राहुल गांधी के विचार जानने का प्रयास रहा. वैसे अभी तक इस मुद्दे पर राहुल गांधी ने अभी इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी गई है.
कांग्रेस नेता और विधायक टी सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि हमला एक पूर्वनियोजित था और इस घटना को एसएफआई के “गुंडे” ने अंजाम दिया है और अब इस घटना की वजह से इलाके में तनाव व्याप्त है.
Edited By: Deshhit news