इंदौर में हुई मौतों पर राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग

02 Jan, 2026
Head office
Share on :

Rahul Gandhi Indore deaths: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में गंदा पीने से अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है और 1400 से ज्यादा लोग बीमार पड़ चुके हैं। 201 लोग अस्पताल में भर्ती है।

राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया। राहुल गांधी ने BJP सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इसे सरकार की लापरवाही बताया और जिम्मेदार अफसरों और जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई की मांग की। इंदौर पिछले 8 सालों से लगातार भारत का सबसे स्वच्छ शहर चुना जाता रहा है।

‘प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा’

Rahul Gandhi Indore deaths: राहुल गांधी ने ‘X’ पर लिखा – इंदौर में पानी नहीं, ज़हर बंटा और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा।

घर-घर मातम है, गरीब बेबस हैं – और ऊपर से BJP नेताओं के अहंकारी बयान। जिनके घरों में चूल्हा बुझा है, उन्हें सांत्वना चाहिए थी; सरकार ने घमंड परोस दिया। लोगों ने बार-बार गंदे, बदबूदार पानी की शिकायत की – फिर भी सुनवाई क्यों नहीं हुई?

राहुल गांधी ने आगे लिखा – मध्यप्रदेश अब कुप्रशासन का एपिसेंटर बन चुका है – कहीं खांसी की सिरप से मौतें, कहीं सरकारी अस्पताल में बच्चों की जान लेने वाले चूहे, और अब सीवर मिला पानी पीकर मौतें। और जब-जब गरीब मरते हैं, मोदी जी हमेशा की तरह खामोश रहते हैं।

Rahul Gandhi Indore deaths: गंदा पानी पीने से हुई मौत

इंदौर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर माधव प्रसाद हसानी ने बताया कि शहर के एक मेडिकल कॉलेज की लैब रिपोर्ट से साफ हुआ है कि भागीरथपुरा में पीने के पानी की पाइपलाइन में रिसाव की वजह से पानी गंदा हो गया था। इसलिए इस महामारी की शुरुआत हुई। 

इंदौर के भागीरथपुरा में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई,दूषित पानी वजह!

Deaths due to contaminated water in Bhagirathpura:  इंदौर के भागीरथपुरा में मरने वालों की संख्या 15 तक पहुंच गई है. हाल ही में एक महिला जिनका नाम गीताबाई (68) है उनकी मौत हुई है.

बता दें की अभी 16 बच्चों समेत 201 लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं. और सभी 15 लोगों की जान दूषित पानी की वजह से ही गई है .

महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज की लैब रिपोर्ट

इसको लेकर CMHO डॉ. माधव हसानी ने कहा की सैंपल की जांच रिपोर्ट में साफ तौर पर पुष्टि हुई है कि.. दूषित पानी पीने से ही लोग बीमार हुए है.

वहीं इसको लेकर कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा की डिटेल्ड रिपोर्ट का इंतजार है. मेडिकल कॉलेज में कल्चर टेस्ट भी किया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना ठीक होगा.

Deaths due to contaminated water in Bhagirathpura: कुछ कहना ठीक होगा

इस मामले पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी मान लिया है की पेयजल में सीवेज का पानी मिलने से हालात बिगड़े हैं.  जिसके बाद मंत्री विजयवर्गीय ने कहा की मुझे लगता है कि.. चौकी के पास जो लीकेज वाली जगह है, वहीं इसकी सबसे प्रमुख आशंका है.

2 सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा गया

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने मामले में संज्ञान लिया है. और अब आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

कोर्ट ने सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगा है

News
More stories
मसूरी पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी के प्रयास से 13 दिन बाद समाप्त हुआ पटरी व्यापारियों का धरना !