मतगणना की निष्पक्षता पर सवाल: समाजवादी पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस

03 Jun, 2024
Head office
Share on :

समाजवादी पार्टी ने कल होने वाली मतगणना की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है। पार्टी विधायकों और दूसरे नेताओं ने आज संगम नगरी प्रयागराज में प्रेस कांफ्रेंस कर यह आशंका जताई कि मतगणना में लगे कर्मचारी सरकार के दबाव में गड़बड़ी कर सकते हैं और विपक्ष के प्रत्याशियों को हराने का काम कर सकते हैं। पार्टी ने मतगणना में लगे अपने एजेंटों को सतर्कता बरतने को कहा है। समाजवादी पार्टी का कहना है कि वह लोग मतगणना के दौरान खुद नजरे गड़ाए रहेंगे और साथ ही कुछ गलत होने पर संवैधानिक तरीके से अपना विरोध दर्ज करेंगे।

डा० मान सिंह यादव, सपा विधायक

जरूरत पड़ने पर मामले को कोर्ट तक भी ले जाएंगे। समाजवादी पार्टी के विधायक संदीप पटेल, डा० मानसिंह यादव, हाकिम लाल बिंद, पूर्व विधायक मुज्तबा सिद्दीकी, गंगापार – यमुनापार और महानगर के अध्यक्षों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह ही काउंटिंग में हेरा फेरी किए जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

अनिल यादव, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी

रिपोर्ट विमल श्रीवास्तव

News
More stories
सीएपीएफ, पीएसी सहित एक हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे मतगणना व्यवस्था की कमान