ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ का 96 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं. डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी और देखरेख में रहने की सलाह दी थी. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय स्टॉकलैंड के बाल्मोरल में थी. यहीं पर उनका निधन हुआ.शाही परिवार की तरफ से जानकारी दी गई है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार दोपहर निधन हो गया.
उनके निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे और उत्तराधिकारी चार्ल्स 14 राष्ट्रमंडल क्षेत्रों के प्रमुख के रूप में उनके अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। पूर्व राजकुमार चार्ल्स अब ब्रिटेन के नए सम्राट होंगे। महारानी ने 70 साल तक शासन किया। महारानी 6 फरवरी, 1952 में गद्दी पर बैठी थीं और वह अभूतपूर्व सामाजिक परिवर्तन की गवाह रहीं। वह दुनिया की सबसे लंबे समय तक शासन प्रमुख रहीं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महारानी के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
उन्होंने ट्वीट किया, महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. उनके निधन से आहत हूं.इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.