डॉक्टर गुरुप्रीत कौर भी सिख हैं और इस बात को ध्यान में रखते हुए शादी की सभी तैयारियां की जा रही है इस शादी के आयोजन का पूरा खर्च खुद सीएम भगवंत मान ही उठा रहे हैं.
पंजाब: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शादी करने जा रहे हैं. ख़बर है कि भगवंत मान के एक करीबी परिवार में ही यह शादी होने जा रही है. गौरतलब है कि सीएम मान का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है और उनके दो बच्चे हैं जो भगवंत मान की पहली पत्नी के साथ अमेरिका में रहते हैं. बताया जा रहा है कि इस शादी में बहुत ही खास लोग शामिल होंगे. भगवंत मान की शादी की तैयारियां मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में की जा रही है. गुरुवार को यह शादी बहुत ही लो प्रोफाइल में की जाएगी.
केजरीवाल, सिसोदिया और राघव चड्ढा भी रहेंगे शादी में
मीडिया की ख़बरों के मुताबिक भगवंत मान की ये शादी बहुत ही साधारण तरीके से हो रही है इस शादी का पूरा इंतजाम मुख्यमंत्री आवास में ही किया गया है. इस शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी शामिल होंगे. वहीं आम आदमी पार्टी से पंजाब के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा इस शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस शादी के पूरे इंतजामों की जिम्मेदारी राघव चड्ढा पर है.

और यह भी पढ़ें- कर्नाटक हाईकोर्ट के जज को मिली तबादले की धमकी, राहुल गांधी ने कहा- BJP संस्थानों को ध्वस्त करने में लगी है
भगवंत मान उठा रहे हैं शादी का पूरा खर्च
डॉक्टर गुरुप्रीत कौर भी सिख हैं और इस बात को ध्यान में रखते हुए शादी की सभी तैयारियां की जा रही है इस शादी के आयोजन का पूरा खर्च खुद सीएम भगवंत मान ही उठा रहे हैं. डॉ गुरुप्रीत जो कि भगवंत मान की पत्नी बनने वाली हैं उनके बारे में बताया जा रहा है कि वो परिवार की करीबी होने कारण काफी लंबे समय से दोनों एक दूसरे को जानते हैं. भगवंत मान की मां को भी ये लड़की पसंद थी.

पहली शादी से हैं दो बच्चे
भगवंत मान की यह दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी इंद्रजीत कौर के साथ हुई थी लेकिन भगवंत मान और इंद्रप्रीत कौर का साल 2015 में तलाक़ हो गया था. गौरतलब है कि पहली शादी से भगवंत मान के दो बच्चे हैं. भगवंत मान के बेटे का नाम दिलशान और बेटी का नाम सीरत है. बताया जाता है कि भगवंत मान के ये दोनों बच्चे उनके शपथ ग्रहण समारोह में भी नज़र आए थे. शपथ ग्रहण समारोह में अपने बच्चों को देखकर भगवंत मान काफी भावुक हो गए थे. मीडिया की ख़बरों के मुताबिक़, साल 2015 में भगवंत मान के साथ तलाक़ के बाद इंद्रप्रीत बच्चों के साथ अमेरिका चली गई थीं.

Edited By: Deshhit News