दिल्ली: मंगोलपुरी विधानसभा के निवासियों ने स्थानीय आम आदमी पार्टी की विधायक और डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान पर विकास की जगह विनाश करने का आरोप लगाया है। जनता का कहना है कि विधायक सिर्फ चुनाव के समय ही दिखाई देती हैं। 2013 के बाद से मंगोलपुरी विधानसभा की स्थिति बद से बदतर हो गई है, और यह अनेकों समस्याओं का जाल बन चुकी है।
देशहित न्यूज़ मंगोलपुरी समेत दिल्ली के विकास के लिए प्रयासरत है। वहीं, मंगोलपुरी विधानसभा की टूटी-फूटी सड़कों की शिकायत पर जनता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधायक राखी बिड़लान को जमकर कोसा। स्थानीय प्रशासन और नेताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।
जनता का कहना है कि यदि कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी जनहित के विकास कार्यों में लापरवाही करता है और उसकी लापरवाही के कारण कोई हादसा होता है, तो विभागीय अधिकारियों सहित लापरवाह नेताओं के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।
Tags : #मंगोलपुरी #दिल्ली #विकास #राखीबिड़लान #अरविंदकेजरीवाल #जनता #कानूनीकार्यवाही
रोनित मोर्या दिल्ली