पीएम नरेन्द्र मोदी की आंध्रप्रदेश की यात्रा के दौरान हेलीकाप्टर के निकट प्रदर्शनकारियों ने उड़ाए काले गुब्बारे

05 Jul, 2022
Sachin
Share on :

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि जब आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उड़ान भरने वाला था, तभी गुब्बारों को हवा में छोड़ा गया था. कुछ रिपोर्ट में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया गया है.

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है. मीडिया की ख़बरों के अनुसार प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के पास ब्लैक बैलून नजर आया.  बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के विरोध-प्रदर्शन के स्वरुप काला गुब्बारा छोड़ा गया था. खबरों के अनुसार, ये काले गुब्बारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छोड़े थे और बड़ी संख्या में ये पीएम मोदी के हेलीकाप्टर किए पास काले गुब्बारे आसमान में उड़ते नजर आए. हालांकि सुरक्षा अधिकारियों की ओर से अभी इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि जब आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उड़ान भरने वाला था, तभी गुब्बारों को हवा में छोड़ा गया था. कुछ रिपोर्ट में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया गया है. पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर जिस एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला था, वहां कुछ कांग्रेस नेता विरोध प्रदर्शन भी कर रहे थे. इस सिक्योरिटी ब्रीच पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की सरकार की ओर से फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है.

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर उड़ान भरने वाला था, तभी गुब्बारों को हवा में छोड़ा गया

और यह भी पढ़ें- घायल को देख राहुल गांधी ने रुकवाया काफिला, काफिले में शामिल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने में की मदद

पीएम मोदी तेलंगाना के बाद आंध्र प्रदेश की यात्रा पर पहुंचे हैं. वहां वो बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए थे. पीएम मोदी ने तेलंगाना में डबल इंजन सरकार का रास्ता जनता द्वारा आसान करने की बात कही थी. हालांकि के. चंद्रशेखर राव या उनकी सरकार पर सीधा हमला नहीं बोला था.

इससे पहले पंजाब में…

इससे पहले पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी सेंध का मामला सामने आया था. तब पीएम मोदी पठानकोट में रैली करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका काफिला किसान आंदोलन से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने रोक लिया था. प्रदर्शनकारियों के बीच घिरा पीएम मोदी का सुरक्षा काफिला वहां से वापस लौटा था. इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार से जवाब भी मांगा था. बाद में पंजाब की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इसको लेकर खेद भी जताया था.

Edited By: Deshhit News

News
More stories
दिल्ली विधानसभा विधायकों की बढेगी सैलरी, 54 की जगह 90 हज़ार करने की मांग
%d bloggers like this: