अग्निपथ योजना के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी, बिहार में जमकर बवाल, कई शहरों में आगजनी

16 Jun, 2022
Sachin
Share on :

कैमूर जिले में युवाओं के प्रदर्शन की खबर सामने आ रही है. वहीं मीडिया की ख़बरों के अनुसार जिले के भभुआ रोड स्टेशन पर युवाओं ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की है.

नई दिल्ली: बिहार के कई जिलों में अग्निपथ योजना के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर, बेगूसराय में प्रदर्शन की खबरें सामने आईं थी. वहीं, आज यानी गुरूवार को प्रदेश के जहानाबाद में प्रदर्शन की खबरें सामने आ रही हैं. यहां युवाओं ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में काको मोड़ के समीप आगजनी कर एनएच-83 और एनएच-110 को जाम कर दिया है. वहीं, वे केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. कुछ युवा तो रेलवे ट्रैक पर भी धरना दे रहे हैं, जिससे पटना-गया रेललाइन पर आवागमन बाधित हो रहा है.   

युवाओं ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में काको मोड़ के समीप आगजनी कर एनएच-83 और एनएच-110 को जाम कर दिया

और यह भी पढ़ें- राहुल गाँधी ED के सामने हुए पेश, स्मृति ईरानी का आरोप, गाँधी परिवार 2000 करोड़ की संपत्ति को बचाने की कोशिश कर रही है

कैमूर जिले में युवाओं के प्रदर्शन की खबर सामने आ रही है. मीडिया की ख़बरों के अनुसार जिले के भभुआ रोड स्टेशन पर युवाओं ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की है. वहीं, पथराव के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस के कई शीशे टूट गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शकारियों द्वारा ट्रेन की बोगी में आग भी लगाई गई है. सहरसा में सेना भर्ती की परीक्षा रद्द होने और आयुसीमा कम करने के विरोध में अभ्यर्थियों ने ट्रेन रोक विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने दिल्ली जाने वाली क्लोन हमसफर, वैशाली सुपरफास्ट और पटना जाने वाली राजरानी सुपरफास्ट ट्रेनों को भी घंटों रोके रखा है.

स्टेशन पर युवाओं ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की

पथराव के बाद पुलिस ने रेलवे ट्रैक से छात्रों को खदेड़ा

जहानाबाद में सुबह छह बजे ही छात्रों ने आकर रेलवे ट्रैक पर कब्जा जमा लिया था. छात्रों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस भी चुप थी. लेकिन तीन घंटे बाद ही छात्रों की भीड़ से अचानक पथराव करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया. हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़कर भगाया गया. इस बीच पथराव में रेलवे पुलिस के जवान निरंजन कुमार जख्मी हो गए, जिनका इलाज रेल अस्पताल में कराया जा रहा है.

विरोध की वजह

युवकों को उम्र सीमा, कार्यकाल की सीमा पर ऐतराज है. विरोध के बीच वाइस चीफ आर्मी स्टॉफ ने बुधवार को अग्निपथ स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी. लेकिन विरोध जारी है. बक्सर में सड़क और रेल यातायात प्रभावित है, सैकड़ों की संख्या में युवक विरोध जता रहे हैं. जहानाबाद में हुए विरोध का असर राष्ट्रीय राजमार्ग 83 और 31 पर भी असर पड़ा है.

Edited By: Deshhit News

News
More stories
अयोध्या के राम मंदिर को भूकंप प्रूफ बनाने के लिए ENGINEERS ने लगायी ऐसी तकनीक जान कर रह जायेंगे दंग