युवा नेतृत्व को मिला समर्थन
Priyanka Negi elected village head: चमोली जिले के गैरसैंण के निकट स्थित सारकोट ग्राम पंचायत की 21 वर्षीय प्रियंका नेगी को ग्राम प्रधान चुने जाने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें फोन पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पढ़ी-लिखी युवा बेटी को ग्रामवासी प्रधान चुनते हैं, यह समाज के सकारात्मक बदलाव का संकेत है। उन्होंने ग्रामीणों के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक है।
सारकोट बनेगा आदर्श ग्राम
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि सरकार सारकोट को “आदर्श ग्राम” के रूप में विकसित कर रही है। इसमें कृषि, पशुपालन और महिला स्वरोजगार को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी मुख्य विकास अधिकारी (CDO) जल्द ही सारकोट का दौरा कर इसकी कार्यप्रणाली और मॉडल का अध्ययन करेंगे ताकि अन्य जिलों में भी इसी तर्ज पर ग्रामों का विकास हो सके।
प्रियंका को देहरादून बुलाकर होगा मंथन
मुख्यमंत्री धामी ने प्रियंका नेगी को देहरादून आने का निमंत्रण दिया और कहा कि गांव के विकास को लेकर विस्तृत मंथन किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी ताकि सारकोट ग्राम पंचायत एक आदर्श मॉडल के रूप में उभरे। प्रियंका ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वह सरकार के सहयोग से गांव को और बेहतर बनाने में जुटी रहेंगी।
युवा प्रतिनिधियों से उम्मीदें
Priyanka Negi elected village head: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनावों में कई युवा और पढ़े-लिखे प्रतिनिधि सामने आए हैं, जो त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के लिए शुभ संकेत है। सरकार इन युवाओं को पूरा सहयोग देगी ताकि गांवों में रोजगार, स्वरोजगार और जनसुविधाएं तेजी से विकसित हो सकें। उनका मानना है कि ऐसे नेतृत्व से गांवों की तस्वीर बदलेगी और प्रदेश को नई दिशा मिलेगी।
प्रियंका को देहरादून बुलाकर होगा मंथन
मुख्यमंत्री धामी ने प्रियंका नेगी को देहरादून आने का निमंत्रण दिया और कहा कि गांव के विकास को लेकर विस्तृत मंथन किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार हरसंभव सहायता प्रदान करेगी ताकि सारकोट ग्राम पंचायत एक आदर्श मॉडल के रूप में उभरे। प्रियंका ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि वह सरकार के सहयोग से गांव को और बेहतर बनाने में जुटी रहेंगी।
युवा प्रतिनिधियों से उम्मीदें
Priyanka Negi elected village head: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार के पंचायत चुनावों में कई युवा और पढ़े-लिखे प्रतिनिधि सामने आए हैं, जो त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के लिए शुभ संकेत है। सरकार इन युवाओं को पूरा सहयोग देगी ताकि गांवों में रोजगार, स्वरोजगार और जनसुविधाएं तेजी से विकसित हो सकें। उनका मानना है कि ऐसे नेतृत्व से गांवों की तस्वीर बदलेगी और प्रदेश को नई दिशा मिलेगी।