उत्तर प्रदेश : PM नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर एक बजे नि:शुल्क अन्न वितरण योजना अन्नोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी के पांच लाभार्थियों से सीधा संवाद किया। लाभार्थियों से बात करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित भी किया।वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी से इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
PMमोदी के संबोधन की कुछ प्रमुख बातें
आज आप सभी से बात कर संतोष हो रहा है क्योंकि दिल्ली से भेजे गए हर अन्न का दाना लाभार्थियों की थाली तक पहुंच रहा है।अब लूट का रास्ता नहीं बचा है।
पीएम मोदी ने कहा कि नए भारत में आगे बढ़ने का मार्ग परिवार नहीं परिश्रम से तय होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि अगस्त के महीने की शुरुआत उपलब्धियां लेकर आई हैं.
आज से दो साल पहले 5 अगस्त को ही जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा और पिछले साल इसी दिन भव्य राम मंदिर की निर्माण की ओर देश ने कदम रखा।और आज के ही दिन भारतीय टीम को 4 दशक के बाद मेडल मिला है. पीएम मोदी बोले कि देश के युवा खेल में गोल पर गोल कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक सेल्फ गोल करने में लगे हैं.
यह संयोग है कि आज ही यूपी के 15 करोड़ लोगों के लिए अन्न वितरण का आयोजन हो रहा है।कुछ लोग संसद को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन देश के 130 करोड़ लोग ऐसा नहीं होने देंगे।जुलाई में एक लाख 16 हजार करोड़ से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन होना ये दिखाता है कि देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर आ रही है।
देश के पहले मेड इन इंडिया विमानवाहक पोत INS विक्रांत ने अपना ट्रायल शुरू कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान वाराणसी की एक लाभार्थी से बात की. पीएम मोदी ने सवाल किया कि क्या उनके परिवार को पूरा राशन मिल रहा है, जिसपर जवाब दिया गया कि उन्हें महीने में 35 किलो. राशन मुफ्त में मिला है. अब हमारा घर भी पक्का हो गया है. कुशीनगर की एक लाभार्थी से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की ओर से दीवाली तक मुफ्त में राशन दिया जाएगा.
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना काल में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया गया गया है. उत्तर प्रदेश कोरोना काल में सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला और सबसे अधिक वैक्सीनेशन करने वाला राज्य है.
सीएम ने कहा किउत्तर प्रदेश में इस योजना के जरिए बीते वर्ष अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 के बीच में यह अभियान संपन्न हुआ था. इस वर्ष भी मई 2021 से मई-जून-जुलाई का खाद्यान्न अब तक प्रत्येक जरूरतमंद को उपलब्ध कराया जा चुका है. जिसमें अकेले उत्तर प्रदेश के अंदर 15 करोड़ लोग इससे सीधे-सीधे लाभान्वित हो रहे हैं और नवंबर तक यह योजना इसी तरह काम करेगी. लोगों को अन्न के साथ-साथ एक वाटर प्रूफ बैग भी दिया जा रहा है, जिससे कि अनाज खराब न हो. इस बैग के जरिये हर एक व्यक्ति न केवल शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी रखेंगे, बल्कि कोरोना संक्रमण से सतर्क करने के लिए भी यह विशेष बैग राशन किट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है.
सीएम योगी ने कहा कि आज से ठीक 1 वर्ष पूर्व आज ही के दिन आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन अयोध्या की धरती से प्राप्त हुआ था. 5 सदी के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण का शुभारंभ आदरणीय प्रधानमंत्री के कर कमलों से हुआ था. मंदिर निर्माण को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि अयोध्या में निर्माण कार्यों और एक नई अयोध्या बनाने की जो संकल्पना है, आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने की है. उन योजनाओं में 138 करोड़ की 17 योजनाएं पूर्णं हो चुकी हैं. 54 परियोजनाओं में 3136 करोड़ रुपए की लागत से इन योजनाओं में युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. अयोध्या को एक नई अयोध्या के रूप में विकसित करने के लिए 8568 करोड़ रुपए की नवीन परियोजनाओं का डीपीआर बनाया जा रहा है. 1 वर्ष पूर्व के वृहद कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जो कार्यक्रम आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने शुरू किया था उस योजना के तहत एक नई अयोध्या वैश्विक स्तर पर देखने को मिलेगी.